26 अप्रैल को धूम मचाने आ रही है नई Royal Enfield Hunter 350, मिलेंगे ये बड़े बदलाव
रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय और हल्की मोटरसाइकिलों में से एक, हंटर 350 का यह नया संस्करण उन ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो स्टाइल के साथ-साथ परफॉर्मेंस को भी महत्व देते हैं। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, नई हंटर 350 में पहले की तुलना में अधिक सख्त सस्पेंशन यूनिट दी जा सकती है।
मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक का उत्तर-पश्चिम भारत में बड़ा दांव, जयपुर में पहला ई-एससीवी डीलरशिप लॉन्च
इस महत्वपूर्ण डीलरशिप का उद्घाटन टीआई क्लीन मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक) के प्रबंध निदेशक जलज गुप्ता और एनसोल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अरुण शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर टीवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सजू नायर, एनसोल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील कटारिया के साथ डीलर्स, ग्राहक, सप्लायर्स और अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे। मोन्ट्रा इलेक्ट्रिक ने इस डीलरशिप पर अपना नवीनतम और उन्नत ई-एससीवी मॉडल 'एविएटर' लॉन्च किया है।
बिना डाउन पेमेंट कार खरीदने का विकल्प: पर्सनल लोन का बिजनेस परिदृश्य
क्रेडिट मूल्यांकन प्रक्रिया मजबूत होनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उधारकर्ताओं के पास पुनर्भुगतान क्षमता है। इसके अतिरिक्त, पर्सनल लोन की उच्च ब्याज दरों को संभावित उधारकर्ताओं के लिए स्पष्ट रूप से संप्रेषित किया जाना चाहिए ताकि वे सूचित निर्णय ले सकें। कुल मिलाकर, बिना डाउन पेमेंट कार खरीदने के विकल्प के रूप में पर्सनल लोन का उदय वित्तीय संस्थानों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक अवसर प्रस्तुत करता है।
Citroen C5 Aircross: प्रीमियम फीचर्स के बावजूद मिड-साइज SUV सेगमेंट में फिसड्डी, FY25 में सिर्फ 9 यूनिट बिकीं
Citroën C5 Aircross भले ही 10-इंच टचस्क्रीन, 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग और 6 एयरबैग जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस है, लेकिन यह ग्राहकों को आकर्षित करने में विफल रही। इसमें दमदार 2.0-लीटर डीजल इंजन (177bhp पावर, 400Nm टॉर्क) भी मिलता है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।
नई Hyundai Palisade हाइब्रिड SUV से उठा पर्दा, 1000KM रेंज और दमदार फीचर्स का संगम
नई Palisade का डिज़ाइन अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक मजबूत और बॉक्सी है। इसके आयामों में भी वृद्धि हुई है; अब इसकी लंबाई 4,980 मिमी, चौड़ाई 1,975 मिमी और ऊंचाई 1,750 मिमी है, जबकि व्हीलबेस को 68 मिमी बढ़ाकर 2,900 मिमी कर दिया गया है, जिससे यात्रियों के लिए अधिक जगह उपलब्ध होगी। आगे की तरफ, सिग्नेचर LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एक सीधी खड़ी ग्रिल इसे एक कमांडिंग उपस्थिति प्रदान करते हैं। बॉडी पर तेज क्रीज़ लाइन्स और निचले हिस्से पर ब्लैक-सिल्वर क्लैडिंग इसे एक मजबूत और ऑफ-रोड जैसा लुक देते हैं।
भारत का बढ़ता ऑटो एक्सपोर्ट: FY25 में 53 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात, नया हब बनने की ओर
SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने इस उपलब्धि पर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का वाहन निर्यात यह दर्शाता है कि देश अब न केवल किफायती वाहन बना रहा है, बल्कि गुणवत्ता और तकनीक के मामले में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। उन्होंने विशेष रूप से पैसेंजर व्हीकल्स और टू-व्हीलर सेगमेंट में हुई रिकवरी को सराहनीय बताया।
Honda Dio 125 भारत में लॉन्च : युवा ग्राहकों को लक्षित, उन्नत फीचर्स और आकर्षक मूल्य
यह लॉन्च HMSI की युवा-केंद्रित रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य स्टाइलिश, तकनीकी रूप से उन्नत और ईंधन-कुशल स्कूटरों की बढ़ती मांग को भुनाना है। नया Dio 125 अपने प्रतिष्ठित डिजाइन को बरकरार रखता है, लेकिन इसे नए ग्राफिक्स और जीवंत रंग विकल्पों के साथ एक समकालीन अपील दी गई है। स्कूटर दो वेरिएंट्स – DLX (₹96,749) और H-Smart (₹1,02,144 एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है, जो विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर ग्राहकों को विकल्प प्रदान करता है।
भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड वाहनों का किया निर्यात
भारत का ऑटोमोबाइल निर्यात वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 53 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया है, जो देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर की बढ़ती हुई क्षमता को दिखाता है।
भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड वाहनों का किया निर्यात
सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में दोपहिया वाहनों का निर्यात 21 प्रतिशत बढ़कर 41,98,403 यूनिट्स हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में यह 34,58,416 यूनिट्स था। इसके अलावा, वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में तिपहिया वाहनों का निर्यात 2 प्रतिशत बढ़ा है, जिसमें 3,10,000 यूनिट्स का निर्यात किया गया है। वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 2024-25 में 23 प्रतिशत बढ़कर 80,986 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 65,818 यूनिट्स था।
किआ EV3 बनी 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, इलेक्ट्रिक वाहनों में कोरियाई दबदबा कायम
वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स में किआ की यह लगातार दूसरी वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर जीत है, क्योंकि पिछले साल किआ EV9 ने भी यह खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले 2020 में किआ टेलुराइड भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को जीत चुकी है। किआ के अध्यक्ष और सीईओ हो सुंग सॉन्ग ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि EV3 को 2025 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का सम्मान मिलना पूरे किआ परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
TVS Apache RR 310 2025: उन्नत फीचर्स और कस्टमाइजेशन विकल्पों के साथ भारत में लॉन्च
परफॉर्मेंस की बात करें तो, इसमें 312cc का रिवर्स-इन्क्लाइंड DOHC इंजन दिया गया है, जो 38PS की पावर और 29Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन चार राइडिंग मोड्स – Track, Sport, Urban और Rain – के साथ आता है, जो विभिन्न राइडिंग कंडीशंस में ऑप्टिमम परफॉर्मेंस और कंट्रोल सुनिश्चित करता है। सेगमेंट में पहली बार पेश किए गए सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप्स और कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल जैसे नए फीचर्स इस बाइक को और भी अधिक तकनीकी रूप से उन्नत और सुरक्षित बनाते हैं, जो संभावित खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं।
भारतीय ऑटो सेक्टर ने Q1 2025 में 1.5 बिलियन डॉलर के सौदे किए दर्ज
ग्रांट थॉर्नटन भारत में पार्टनर और ऑटो इंडस्ट्री लीडर साकेत मेहरा ने कहा कि भारतीय ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर एक बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है, जिसका मुख्य आधार विद्युतीकरण, डिजिटल इंटीग्रेशन और स्थिरता पर बढ़ता ध्यान है। वैश्विक व्यापार गतिशीलता और सप्लाई चेन की चुनौतियों के बावजूद, निवेशकों का मजबूत विश्वास बना हुआ है, जो पिछली तिमाही में सौदों की मात्रा और मूल्य में उल्लेखनीय वृद्धि से स्पष्ट है। उन्होंने भारतीय कंपनियों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए नवाचार, रणनीतिक साझेदारी और ईवी, ऑटो कंपोनेंट और अगली पीढ़ी के मोबिलिटी समाधान जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उद्योग में प्रतिस्पर्धा और वॉल्यूम में वृद्धि का अनुमान
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन उद्योग वॉल्यूम बढ़ाने के लिए कीमतों में कटौती कर रहा है, जिसके दो मुख्य कारण हैं। पहला, निर्माता छोटे बैटरी पैक वाले अधिक किफायती मॉडल लॉन्च कर रहे हैं, जिससे पेट्रोल वाहनों के साथ शुरुआती लागत का अंतर 5-10 प्रतिशत तक कम हो गया है। दूसरा, बैटरी की कीमतों में कमी का एक हिस्सा (वित्तीय वर्ष 2025 में लगभग 20 प्रतिशत) उपभोक्ताओं को दिया गया है।
जापान में मेड-इन इंडिया होंडा एलिवेट का जलवा, जेएनकेएपी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
भारत में इस मॉडल का उत्पादन होंडा के राजस्थान स्थित टपूकड़ा संयंत्र में किया जाता है, और जापान में इसे डब्ल्यूआर-वी नाम से बेचा जाता है। होंडा कार्स इंडिया के इस प्लांट में होंडा अमेज़, जैज़, डब्ल्यूआर-वी और नई पीढ़ी की सिटी जैसी लोकप्रिय कारों का निर्माण भी होता है। जेएनसीएपी मूल्यांकन-2024 के अंतर्गत, होंडा एलिवेट ने 193.8 में से कुल 176.23 अंक प्राप्त किए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रैश सुरक्षा आकलन के मानकों पर एक मजबूत शुरुआत है।
नई Skoda Kodiaq 2025 भारत में लॉन्च, प्रीमियम SUV सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज
सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग्स और कई आधुनिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वारंटी और सर्विसिंग के मामले में Skoda 5 साल या 1.25 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी और पहले साल के लिए Skoda Supercare फ्री मेंटेनेंस पैकेज दे रही है, जो ग्राहकों के लिए एक अतिरिक्त लाभ है। कुल मिलाकर, नई Skoda Kodiaq 2025 भारत के प्रीमियम SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभरी है, जो शक्तिशाली इंजन, विशाल इंटीरियर, आधुनिक फीचर्स और प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ ग्राहकों को आकर्षित करने की क्षमता रखती है।