business.khaskhabar.com
khaskhabar.com
aapkisaheli.com
astrosaathi.com
ifairer.com
iautoindia.com
Business News
Home
Business
Gadget
Market
Automobile
Commodities
Home
// Automobile News
Automobile News
भारत में टेस्ला का आगाज: 4 अगस्त को मुंबई में खुला पहला चार्जिंग स्टेशन, Model Y की बुकिंग शुरू
टेस्ला 4 अगस्त को मुंबई के बीकेसी में भारत का पहला चार्जिंग स्टेशन खोल रही है, जिसमें V4 सुपरचार्जर और AC डेस्टिनेशन चार्जर होंगे। कंपनी ने भारत में अपना ऑनलाइन 'डिजाइन स्टूडियो' भी लॉन्च किया है और Model Y की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी कीमत ₹59.89 लाख से शुरू होती है। इसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही से शुरू होगी।
हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बंपर बिक्री: 21 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ Vida इलेक्ट्रिक ने बनाया रिकॉर्ड
हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में 21% की सालाना वृद्धि के साथ कुल 4.49 लाख यूनिट्स की बिक्री की। यह वृद्धि मोटरसाइकिल, स्कूटर और विशेष रूप से इलेक्ट्रिक वाहन (Vida) सेगमेंट में देखी गई, जहाँ Vida ने रिकॉर्ड 11,226 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ अपनी बाजार हिस्सेदारी को 10.2% तक पहुँचा दिया। कंपनी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत प्रदर्शन किया है।
भारत-UK FTA से लग्जरी कारों और बाइक्स की कीमतों में भारी गिरावट संभव: 12 करोड़ की रोल्स रॉयस अब 6 करोड़ में मिलेगी
भारत-यूके FTA के तहत इंपोर्टेड लग्जरी कारों और बाइक्स पर टैक्स 100% से घटकर 10% हो सकता है, जिससे उनकी कीमतें लगभग आधी हो जाएंगी। 12 करोड़ की रोल्स रॉयस 6 करोड़ में, और मैकलारेन जैसी सुपरकारें 3 करोड़ में मिल सकती हैं। जगुआर, लैंड रोवर, मैकलारेन, बेंटले और ट्रायम्फ जैसी यूके-निर्मित ब्रांड्स को लाभ होगा, जबकि भारतीय कंपनियों को निर्यात में फायदा होगा। ग्राहक समझौते के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डीलर्स को स्पष्टता का इंतजार है। यह भारतीय लग्जरी ऑटो बाजार में बड़ी क्रांति ला सकता है।
काइनेटिक DX बनाम TVS iQube: इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कौन है ज्यादा दमदार खिलाड़ी? जानें पूरी तुलना
काइनेटिक ने अपने इलेक्ट्रिक DX और DX+ स्कूटर को TVS iQube के मुकाबले बाजार में उतारा है। रेंज और टॉप स्पीड में काइनेटिक DX/DX+ (102-116 किमी रेंज, 80-90 किमी/घंटा टॉप स्पीड) आगे है, जबकि TVS iQube (94 किमी रेंज, 75 किमी/घंटा टॉप स्पीड) चार्जिंग में तेज है। फीचर्स में काइनेटिक DX+ (8.8 इंच डिस्प्ले, कीलेस एंट्री) प्रीमियम है, जबकि iQube भी स्मार्ट कनेक्टिविटी देता है। कीमत में TVS iQube ₹18,000 सस्ता है, जिससे यह बजट ग्राहकों के लिए बेहतर है, जबकि काइनेटिक DX/DX+ परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स चाहने वालों के लिए उपयुक्त है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर सोल्जर एडिशन लॉन्च : कैप्टन अमेरिका थीम पर आधारित यह स्कूटर अब ₹98,117 में उपलब्ध
TVS मोटर कंपनी ने 27 जुलाई 2025 को अपनी मार्वल एवेंजर्स-थीम वाली सुपर स्क्वॉड सीरीज़ में TVS Ntorq 125 Super Soldier Edition लॉन्च किया। कैप्टन अमेरिका थीम पर आधारित इस स्कूटर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत ₹98,117 है। यह जनरेशन Z के लिए डिज़ाइन किया गया पहला ब्लूटूथ-कनेक्टेड स्मार्ट स्कूटर है, जिसमें 124.8cc का दमदार इंजन, 9.39bhp पावर और बेहतर सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 20 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज और USB चार्जर भी उपलब्ध है, जो इसे स्टाइल, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस का बेहतरीन संगम बनाता है।
देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV हुई महंगी, ₹50,000 तक बढ़ी कीमत
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV की कीमत में एक बार फिर लगभग 15,000 रुपये का इजाफा किया है। मई 2025 में 36,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद, कुछ ही महीनों में कुल कीमत लगभग 50,000 रुपये बढ़ चुकी है। कार की एक्स-शोरूम कीमत के साथ-साथ इसका 'बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल' भी महंगा हो गया है, जिससे ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। हालांकि यह अभी भी सस्ती ईवी में से एक है, लेकिन लगातार बढ़ती कीमतें उपभोक्ताओं के लिए चिंता का विषय हैं।
सुरक्षा में क्रांति! निसान मैग्नाइट बनी 5-स्टार SUV, ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में जबरदस्त सुधार, ग्राहकों का बढ़ा भरोसा
'मेड इन इंडिया' कॉम्पैक्ट SUV निसान मैग्नाइट ने ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार रेटिंग हासिल कर बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। पहले 2-स्टार रही मैग्नाइट ने नई टेस्टिंग प्रोटोकॉल्स के तहत तकनीकी और संरचनात्मक सुधारों के कारण यह उपलब्धि पाई है। ₹6 लाख से शुरू होने वाली यह SUV अब ड्यूल एयरबैग, ESC जैसी सुविधाओं के साथ भारतीय ग्राहकों के बीच कम बजट में स्टाइलिश और सुरक्षित विकल्प बन गई है, जिससे ग्राहकों का भरोसा बढ़ा है।
भारत-यूके व्यापार समझौता: लग्जरी कारों पर आयात शुल्क में भारी कटौती, इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा फायदा
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हो गए हैं। इससे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए ब्रिटिश लग्जरी और इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें काफी कम हो जाएंगी। समझौते के तहत, रोल्स-रॉयस, जगुआर लैंड रोवर जैसी कारों पर आयात शुल्क अगले 15 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 110% से घटाकर 10% तक लाया जाएगा। इलेक्ट्रिक वाहनों और ट्रकों को भी टैरिफ रेट कोटा (TRQ) के तहत बड़ी छूट मिलेगी, जिससे भारतीय बाजार में ब्रिटिश वाहनों की पहुंच बढ़ेगी और उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे।
पेट्रोल के बढ़ते दाम में Hero Passion Plus बनी पहली पसंद, बिक्री में 100 प्रतिशत से अधिक का उछाल
जून 2025 में Hero Passion Plus की बिक्री 100% से अधिक बढ़कर 26,249 यूनिट्स हो गई है। शानदार माइलेज (70 किमी/लीटर), कम मेंटेनेंस और i3S टेक्नोलॉजी ने इसे उपभोक्ताओं की पहली पसंद बना दिया है। ₹82,451 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली यह बाइक प्रतिदिन यात्रा करने वालों के लिए किफायती और भरोसेमंद विकल्प है। इसका 97.2 सीसी इंजन 7.91 बीएचपी पावर देता है और एक टैंक में लगभग 750 किमी चल सकती है, जो इसकी सफलता का प्रमुख कारण है।
टोयोटा ने बढ़ाई गाड़ियों की कीमतें: इनोवा, रुमियन और टैसर अब महंगी, जानिए…क्या होंगे नए दाम
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने जुलाई 2025 से इनोवा क्रिस्टा, रुमियन और अर्बन क्रूजर टैसर के दाम 26,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। बढ़ती निर्माण लागत को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। इनोवा क्रिस्टा को सबसे ज्यादा झटका लगा है। टैसर अब ₹7.77 लाख से, रुमियन ₹10.66 लाख से, और इनोवा क्रिस्टा ₹19.99 लाख से शुरू होगी। इन लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री पर खास असर पड़ने की संभावना कम है।
मारुति सुजुकी ने बनाया रिकॉर्ड: 3.3 लाख से अधिक वाहनों का निर्यात, फ्रॉन्क्स बनी भारत की नंबर 1 SUV
मारुति सुजुकी इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 में 3.3 लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात कर रिकॉर्ड बनाया, जो पिछले वित्त वर्ष से 17.5% अधिक है। फ्रॉन्क्स सिर्फ 25 महीनों में 1 लाख निर्यात के साथ भारत की सबसे अधिक निर्यातित एसयूवी बन गई। मारुति लगातार चार वित्तीय वर्षों से यात्री वाहन निर्यात में अग्रणी है, जिसकी भारत के पीवी निर्यात में 47% हिस्सेदारी है। कंपनी का 'मेक इन इंडिया' मॉडल वैश्विक बाजारों में सफल हो रहा है।
क्या भारत में 'टेस्ला युग' का आगाज हो चुका है? ₹22,220 की बुकिंग पर नो-रिफंड, जानें पूरी कहानी
टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV, मॉडल Y की बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹59.89 लाख है। ग्राहक ₹22,220 की शुरुआती राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं, लेकिन यह और इसके बाद का ₹3 लाख का भुगतान दोनों ही नॉन-रिफंडेबल हैं। यह कार 500 किमी से 622 किमी तक की रेंज देती है और इसमें लेवल-4 स्वायत्त ड्राइविंग (FSD) जैसे उन्नत फीचर्स हैं। डिलीवरी पहले मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम में शुरू होगी।
क्या अब आपकी ड्रीम कार बनेगी हकीकत? भारत में बनने जा रही है लैंड रोवर डिफेंडर, कीमतों में होगी बड़ी कटौती
स्थानीय उत्पादन का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आयात शुल्क में भारी कमी आएगी, जिससे डिफेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती हो सकती है। यह डिफेंडर को भारतीय ग्राहकों के लिए और अधिक सुलभ बनाएगा और बाजार में उसकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाएगा। वर्तमान में डिफेंडर का उत्पादन स्लोवाकिया के Nitra प्लांट में होता है। हालांकि, वहां से CKD (Completely Knocked Down) किट भेजने के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकता है, जिसमें कुछ समय लग सकता है। इसके लिए भारत और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौतों और लॉजिस्टिक्स पर भी विचार किया जा रहा है।
रेनो भारत में नई पहचान के साथ : डायमंड लोगो संग नई ट्राइबर की दस्तक, भविष्य की ओर अग्रसर कंपनी
रेनो भारत में अपनी नई ब्रांड पहचान की शुरुआत नई ट्राइबर के साथ कर रहा है, जिसमें नया 'डायमंड' लोगो होगा। यह लोगो कंपनी की आधुनिक और डिजिटल पहचान को दर्शाता है, जिसे सभी टचपॉइंट्स पर लागू किया जाएगा। नए सीईओ स्टेफन डेब्लैस की नियुक्ति हुई है। कंपनी अगले दो वर्षों में पांच नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिसमें भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। नई डस्टर SUV भी 5 और 7-सीटर विकल्पों में दमदार डिजाइन के साथ आएगी, जो भारतीय बाजार में रेनो की मजबूत उपस्थिति का संकेत है।
भारत की पहली 7-सीटर MPV लॉन्च: Kia Carens Clavis EV की बुकिंग शुरू, 490 किमी रेंज के साथ ₹17.99 लाख से शुरू
किआ इंडिया ने भारत की पहली मेड-इन-इंडिया 7-सीटर इलेक्ट्रिक MPV, 'कैरेंस क्लाविस EV' की बुकिंग ₹25,000 में शुरू कर दी है। इसकी शुरुआती कीमत ₹17.99 लाख है। यह दो बैटरी विकल्पों (404 किमी और 490 किमी रेंज) के साथ आती है, जिसमें 143 PS की पावर मिलती है। डुअल स्क्रीन, लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग्स और V2L/V2V जैसी उन्नत सुविधाएँ इसमें शामिल हैं। किआ का लक्ष्य इसे फैमिली-फ्रेंडली और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार चाहने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाना है।
previous
1
2
3
4
5
6
7
8
9
...........
111
112
next
Headlines
कोलकाता में दोस्ती का जश्न: यारी जैम में किंग, सनम और फॉसिल्स करेंगे परफॉरमेंस
भारत के 100 शहरों में स्टीलएज महोत्सव की शुरुआत, ज्वेलर्स को किया जा रहा जागरूक
ज्वेलर्स को BIS सर्टिफाइड फिजिकल सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के प्रति किया जा रहा है जागरूक
भारत में टेस्ला का आगाज: 4 अगस्त को मुंबई में खुला पहला चार्जिंग स्टेशन, Model Y की बुकिंग शुरू
हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बंपर बिक्री: 21 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ Vida इलेक्ट्रिक ने बनाया रिकॉर्ड
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 अरब डॉलर बढ़कर 698.19 अरब डॉलर हुआ
यह भी पढ़े
सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट
खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन
कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा
गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार
इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज
इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार
Home
I
About Us
I
Contact
I
Advertise with us
I
Privacy Policy
I
Terms & Condition
I
Disclaimer
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved