TVS Apache ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ: ग्लोबल मंच पर TVS Racing
Source : business.khaskhabar.com | Aug 23, 2025 | 
जयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने मशहूर Apache ब्रांड की 20वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अपनी प्रमुख रेसिंग चैंपियनशिप ARE GP को वैश्विक स्तर पर ले जाने की घोषणा की है। यह कदम TVS की रेसिंग विरासत को मजबूत करने और Apache ब्रांड की वैश्विक पहुंच बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
ARE GP का 2025-26 सीज़न 15 सितंबर, 2025 को शुरू होगा और यह पहली बार भारत से बाहर मेक्सिको, कोलंबिया और नेपाल जैसे देशों में आयोजित किया जाएगा। भारत में भी 17 शहरों में इसके राउंड्स होंगे, जिसका ग्रैंड फिनाले अप्रैल 2026 में चेन्नई के मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में होगा।
इसके साथ ही, TVS ने Women’s Media Category की शुरुआत करके मोटरस्पोर्ट्स को और अधिक समावेशी बनाने पर जोर दिया है।
यह नई श्रेणी TVS OMC India Championship 2025 के तहत शुरू की जाएगी, जिसका उद्देश्य महिला राइडर्स को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देना है। यह पहल TVS के 2016 में दुनिया की पहली ऑल-वूमेन रेसिंग टीम लॉन्च करने के बाद महिलाओं को रेसिंग में आगे बढ़ाने के प्रयासों को दर्शाती है।
TVS मोटर कंपनी के प्रीमियम बिजनेस हेड, विमल सुम्बली ने बताया कि Apache ब्रांड ने 20 साल के सफल सफर में न केवल भारत में बल्कि वैश्विक मंच पर भी अपनी पहचान बनाई है। ARE GP का अंतर्राष्ट्रीय विस्तार इसी यात्रा का अगला चरण है।
TVS Racing ARE GP की शुरुआत 2007 में हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य Apache बाइक मालिकों को एक सुरक्षित और पेशेवर रेसिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना था। तब से लेकर अब तक TVS Racing ने 3,000 से अधिक राइडर्स को प्रशिक्षित किया है। हाल ही में, Apache ब्रांड ने 60 लाख से अधिक ग्राहकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है, जो इसकी लोकप्रियता और सफलता का प्रमाण है।
[@ जब इस डायरेक्टर ने राखी गुलजार को मारा था थप्पड़]
[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]
[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]