businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आज से देश की 5कारें  सबसे सस्ती, 3.50 लाख से शुरू, वैरिएंट-वाइज कीमतें जानिए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 5 cheapest cars in the country from today starting at rs 350 lakh know variant wise prices 754809जयपुर। देश में अब छोटी कार खरीदना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए GST स्लैब का असर अब सीधे तौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखने लगा है। खासकर बजट सेगमेंट की कारों की कीमतों में भारी कटौती की गई है, जिससे पहली बार कार खरीदने वाले लोगों के लिए ये सुनहरा मौका बन गया है। 
इस बदलाव के बाद अब भारत की सबसे सस्ती कार मारुति ऑल्टो K10 नहीं रही। उसकी जगह मारुति एस-प्रेसो ने ले ली है, जिसकी शुरुआती कीमत अब ₹3.49 लाख रह गई है। ऑल्टो K10, रेनो क्विड, टाटा टियागो और मारुति सेलेरियो जैसी पॉपुलर एंट्री-लेवल कारें अब ₹5 लाख से भी कम में मिल रही हैं। सरकार की टैक्स कटौती के बाद इन कारों की वैरिएंट वाइज कीमतों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली है। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये 5 सबसे सस्ती कारें, और कितनी घटी है इनकी कीमत: 
मारुति एस-प्रेसोः (शुरुआती कीमत ₹3,49,900) भारत की सबसे सस्ती कार अब मारुति एस-प्रेसो बन चुकी है। इसके बेस मॉडल STD (O) की कीमत पहले ₹4.26 लाख थी, जो अब करीब 18% की कटौती के बाद ₹3.49 लाख रह गई है। CNG और ऑटोमैटिक वैरिएंट में भी अच्छी छूट दी गई है। LXI (O) CNG की कीमत में ₹1.30 लाख तक की गिरावट देखने को मिली है। 
मारुति ऑल्टो K10ः  (शुरुआती कीमत ₹3,69,900) एक समय भारत की सबसे सस्ती कार मानी जाने वाली ऑल्टो K10 अब दूसरे स्थान पर है। हालांकि इसकी कीमतों में भी शानदार कटौती की गई है। बेस वैरिएंट अब ₹3.69 लाख में मिल रहा है, जो पहले ₹4.23 लाख में आता था। इसके अलावा CNG और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वर्जन भी पहले से सस्ते हो चुके हैं। 
रेनो क्विडः (शुरुआती कीमत ₹4,29,900) डिज़ाइन के लिहाज़ से युवाओं की पसंद रेनो क्विड भी अब सस्ती हो चुकी है। इसके सभी वैरिएंट्स की कीमत में करीब 8.5% तक की कमी आई है। इसका RXE वैरिएंट अब ₹4.29 लाख में उपलब्ध है। टॉप एंड क्लाइंबर AMT वर्जन की कीमत ₹6.45 लाख से घटकर ₹5.90 लाख हो चुकी है। 
टाटा टियागोः (शुरुआती कीमत ₹4,57,490) टाटा की मजबूती और डिजाइन वाली यह कार अब चौथे स्थान पर है। इसके पेट्रोल और CNG दोनों वैरिएंट्स की कीमतों में ₹42,000 से ₹73,000 तक की कटौती की गई है। CNG मॉडल्स खासकर उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं, जो माइलेज को प्राथमिकता देते हैं। 
मारुति सेलेरियोः (शुरुआती कीमत ₹4,69,900) सेलेरियो की पहचान एक माइलेज फ्रेंडली और लो मेंटेनेंस कार के तौर पर रही है। अब यह भी ₹5 लाख से कम कीमत में मिलने लगी है। इसके LXI वैरिएंट की कीमत लगभग ₹94,000 घटाई गई है। सेलेरियो के AMT और CNG वर्जन में भी ₹60,000 से अधिक की छूट दी गई है, जिससे यह फैमिली बायर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गई है। 
क्यों मिल रही हैं इतनी बड़ी छूट? सरकार के नए GST स्लैब का सीधा लाभ अब उपभोक्ताओं को मिल रहा है। छोटे इंजन वाली कारों पर टैक्स में कटौती के कारण कार कंपनियां अब अपनी लागत बचा पा रही हैं और उसका लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रही हैं। इससे न सिर्फ बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है, बल्कि बजट सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा भी और तीव्र हो गई है। अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय आपके लिए एकदम सही है। ₹3.5 लाख से ₹5 लाख के भीतर अब आपको CNG, ऑटोमैटिक और पेट्रोल के कई विकल्प मिल रहे हैं। 
इन कटौती के बाद बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और ग्राहक को कीमत के साथ-साथ फीचर्स में भी पहले से ज्यादा विकल्प मिल रहे हैं। नोट: किसी भी कार को खरीदने से पहले उसके फीचर्स, माइलेज और मेंटेनेंस लागत को ध्यान से जरूर परखें। यदि आप शहर में चलते हैं तो ऑटोमैटिक या CNG एक बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, गांव या दूरदराज़ क्षेत्रों के लिए मैनुअल पेट्रोल कार ज्यादा किफायती साबित होती है।

[@ दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा]


[@ गले में हो समस्याएं तो टॉन्सिल का ऑपरेशन...]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]