डेट्रायट। देश की सबसे बडी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अमेरिका में अपनी लगभग 26000 कारें वापस बुला रही है। इन कारों की लाइट माडयूल्स में गडबडी पाई गई जिसके कारण गाडी में आग लग सकती है। इस घोषणा के तहत जिन कारों को वापस बुलाया जाना है उनमें 2004-2006 मॉडल की वेरोना शामिल है।