नई दिल्ली। टाटा ग्रूप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र की नई सरकार अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने को शीर्ष प्राथमिकता दे रही है। टाटा ग्रूप के मानद चेयरमैन रतन टाटा तथा मिस्त्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वे उस समय विदेश में थे।