स्वतंत्रता दिवस 2025 पर 53% तक की बचत के साथ एसुस दे रहा है विशेष लैपटॉप ऑफर्स
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2025 | 

मुंबई। ताइवान की टेक जायंट कंपनी, एसुस भारत की आज़ादी के जज़्बे का जश्न विभिन्न प्रोडक्ट्स पर कई रोमांचक ऑफर्स के साथ मना रही है। स्वतंत्रता दिवस सेल के दौरान ग्राहक अत्याधुनिक एसुस लैपटॉप्स के साथ अपनी डिजिटल दुनिया को बेहतर बनाने का बेमिसाल मौका पाएँगे।
हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग मशीनों से लेकर स्टाइलिश प्रोडक्टिविटी लैपटॉप्स तक, एसुस अपने लोकप्रिय लाइनअप्स, यानि आरओजी, टीयूएफ, विवोबुक और ज़ेनबुक पर आकर्षक छूट और बंडल डील्स पेश रहा है।
शॉपर्स अब बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले एसुस लैपटॉप्स पर सीमित समय के लिए 53% तक की बचत कर सकते हैं, जिससे अत्याधुनिक इनोवेशन और बेजोड़ परफॉर्मेंस में निवेश करने का यह एक बेहतरीन मौका बन गया है।
ये सीमित अवधि वाले ऑफर्स 17 अगस्त तक प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स, जैसे- रिलायंस, क्रोमा और विजय सेल्स पर उपलब्ध रहेंगे, जिससे यूज़र्स के लिए अत्याधुनिक तकनीक में अपग्रेड करना पहले से कहीं आसान हो गया है।
त्यौहारों की छूट के साथ-साथ, एसुस ग्राहक चुनिंदा कार्ड्स पर 3,000 रुपए तक की इंस्टेंट बैंक छूट और 3,699 रुपए से शुरू होने वाली एनसीईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं। इन डील्स को और आकर्षक बनाते हुए, एसुस इस अवधि के दौरान अपनी प्रोमो वेबसाइट के जरिए महज़ 99 रुपए से शुरू होने वाले वॉरंटी एक्सटेंशन प्लान्स और एक्सक्लूसिव गिफ्ट्स भी दे रहा है।
[@ इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!
]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]