नई दिल्ली । पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बुधवार को कहा कि हालांकि भारत को इस साल मई और जून में रूस से कच्चे तेल की छूट मिली थी, लेकिन अब दोनों देशों के बीच एक सामान्य 'खरीदार-विक्रेता' संबंध है। मंत्री ने रूस से कच्चे तेल की आपूर्ति पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने साक्षात्कारों में इसके बारे में बहुत कुछ कहा है (अबू धाबी में मंगलवार को सीएनएन को दिए अपने साक्षात्कार का जिक्र करते हुए, जहां उन्होंने कहा था कि रूस से कच्चा तेल खरीदने में भारत का कोई नैतिक टकराव नहीं था), लेकिन कहा कि रूस से कीमत में कोई छूट नहीं है। मई और जून में छूट थी, लेकिन फिर अन्य (देशों) ने भी छूट देना शुरू कर दिया। तो अब (रूस के साथ) यह खरीदार-विक्रेता का संबंध है।[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]
[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]