businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब ड्राइविंग होगी और भी सुरक्षितः Pioneer ने भारत में लॉन्च किया 360-डिग्री कैमरा सिस्टम

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 driving will now be even safer pioneer launches 360 degree camera system in india 737117नई दिल्ली। क्या आपको भी तंग गलियों में पार्किंग करते हुए या भारी ट्रैफिक में गाड़ी चलाते हुए डर लगता है? अब आपकी यह टेंशन खत्म हो जाएगी! Pioneer India ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपना एडवांस्ड 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम लॉन्च किया है। यह हाई-टेक सिस्टम न केवल आपकी गाड़ी की सुरक्षा को बढ़ाएगा, बल्कि आपकी ड्राइविंग को भी पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित बना देगा। 
यह 360-डिग्री कैमरा कैसे काम करता है? इस सिस्टम में आपकी गाड़ी के चारों ओर चार अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे लगे होते हैं। ये कैमरे एक साथ काम करते हैं और एक ही स्क्रीन पर आपकी गाड़ी का रियल-टाइम 'बर्ड्स-आई व्यू' दिखाते हैं। इसका मतलब है, आपको अपनी कार के हर तरफ का पूरा नज़ारा मिलेगा, जैसे कोई ड्रोन आपकी गाड़ी के ऊपर उड़ रहा हो। इससे ब्लाइंड स्पॉट (अदृश्य क्षेत्र) खत्म हो जाते हैं और आप आसानी से भीड़भाड़ वाले इलाकों से निकल सकते हैं या मुश्किल से मुश्किल जगह पर भी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। 
खास बात: यह तकनीक 'मेड इन इंडिया' है Pioneer का यह सिस्टम सिर्फ विदेशी टेक्नोलॉजी नहीं है, बल्कि इसे भारत की खास सड़कों और मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर भारत में ही तैयार किया गया है। Pioneer की एडवांस R&D टीम ने इस तकनीक को पूरी तरह से भारत में विकसित किया है, जो इसे बेहद मजबूत और विश्वसनीय बनाती है। यह न सिर्फ तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि यह भी साबित करता है कि भारत अब ऑटोमोबाइल तकनीक के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नवाचार कर रहा है। 
ड्राइविंग को बनाएगी आसान, ये हैं बड़े फायदे: चार कैमरों से एक साथ आने वाला वीडियो बिल्कुल साफ और तेज़ होता है। यह सिस्टम खराब मौसम और कठिन सड़कों पर भी टिकाऊ है। इसे किसी भी आधुनिक गाड़ी में आसानी से फिट किया जा सकता है। यह सीधे तौर पर कार के इन-बिल्ट डिस्प्ले और सिस्टम से जुड़ जाता है। 
पायनियर का यह नया 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भारत के ऑटोमोबाइल उद्योग में एक महत्वपूर्ण बदलाव है। यह तकनीक भारतीय ड्राइवरों को एक नई सुरक्षा और आत्मविश्वास देगी, और आने वाले समय में यह स्मार्ट और सुरक्षित वाहन टेक्नोलॉजी के नए युग की शुरुआत साबित हो सकती है।

[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]