मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 300 अंक गिरा और निफ्टी की भी चाल सुस्त रही। निफ्टी तकरीबन 90 अंक फिसला। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई। सुबह 9.42 बजे सेंसेक्स 289.75 अंकों यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 38,532.89 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 89.45 अंकों यानी 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 11,422.95 पर बना हुआ था।[@ प्यार में बाधक बना पति तो पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश]
[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]
[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]