businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला की एंट्री से भारत में मचेगी धूम, ऑटो विशेषज्ञ बोले- यह ईवी सेक्टर का गेम-चेंजर

Source : business.khaskhabar.com | July 17, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 ev revolution will come on indian roads! every 14th car will be electric by 2028 737104नईदिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की दुनिया अब बदलने वाली है! दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाज़ार में कदम रख दिया है और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों ने इसे देश के क्लीन मोबिलिटी के लिए एक बड़ा मोड़ बताया है। उद्योग जगत के दिग्गजों का मानना है कि टेस्ला सिर्फ एक नई कार कंपनी नहीं है, बल्कि यह अपने साथ अत्याधुनिक तकनीक और इनोवेशन लेकर आई है, जो भारत के पूरे ईवी इकोसिस्टम को एक नया आयाम देगी। 
प्राइमस पार्टनर्स के ऑटो एक्सपर्ट निखिल ढाका के अनुसार, "टेस्ला का आगमन भारत में सतत परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।" उनका मानना है कि टेस्ला की ब्रांड वैल्यू इतनी मज़बूत है कि कई भारतीय खरीदार इसे खरीदने के लिए अपने बजट को 20-25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। टेस्ला ने अपनी भारत की योजनाएं भी सार्वजनिक कर दी हैं, जिससे पता चलता है कि वह यहाँ एक बड़ा इकोसिस्टम तैयार करने की तैयारी में है। 
कंपनी ने मुंबई में अपना पहला 'एक्सपीरियंस सेंटर' लॉन्च किया है, जहाँ लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी 'मॉडल वाई' को पेश किया गया। टेस्ला जल्द ही दिल्ली में एक नया शोरूम खोलने वाली है। इसके अलावा, दिल्ली में चार नए चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे, जिनमें 16 सुपरचार्जर और 15 डेस्टिनेशन चार्जर शामिल होंगे। कंपनी की योजना भारत भर में शोरूम, सर्विस सेंटर, डिलीवरी हब, चार्जिंग पॉइंट और कार्यालयों का एक नेटवर्क बनाने की है। 
मुंबई में लोअर परेल, बीकेसी, नवी मुंबई और ठाणे जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर पहले ही चार प्रमुख चार्जिंग स्टेशनों की घोषणा की जा चुकी है। ऑटो विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला के आने से भारत के लग्जरी कार सेगमेंट में एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू होगी और अन्य कार निर्माता कंपनियों पर भी अपने ईवी मॉडल्स में नई तकनीक लाने का दबाव बढ़ेगा।

[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ ‘हवा-हवाई गर्ल’ ने राखी भाई से की हैं शादी, पहले से थी प्रेग्नेंट]


[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]