मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आरंभिक सत्र में सेंसेक्स 100 अंक फिसला और निफ्टी में भी लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था। सुबह 11.17 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 409.65 अंकों की कमजोरी के साथ 40,760.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 128.6 अंक नीचे 11,957.85 पर कारोबार कर रहा था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से गिरावट के साथ 41,037.01 पर खुला।[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ संन्यास से लौटे ब्रावो, की वापसी की घोषणा, 3 साल से इंडीज के लिए नहीं खेले]