जयपुर। 30 जून 2024 को समाप्त फर्स्ट क्वार्टर के परिणाम के अनुसार जीनस पॉवर के लाभ मजबूत रहे हैं। यह कहना था कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक जे. के. अग्रवाल का। उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कंपनी की आय पिछले वर्ष की फर्स्ट क्वार्टर से 58.61 प्रतिशत बढ़कर, 261.11 करोड़ रुपये से 414.16 करोड़ रुपये गयी है एवं ऑपरेटिंग प्रॉफिट (इंट्रेस्ट से पहले प्रॉफिट, डेप्रिसिएशन और टैक्स) 121.06 प्रतिशत बढ़कर, 28.57 करोड़ से 63.16 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी का टैक्स से पूर्व प्रॉफिट लगभग 108.30 प्रतिशत बढ़कर, 27.10 करोड़ से 56.46 करोड़ रुपये हुआ एवं नेट प्रॉफिट लगभग 120.09 प्रतिशत बढ़कर, 19.25 करोड़ से 42.38 करोड़ रुपये रहा। कम्पनी की प्रति शेयर आय 1.40 रूपये रही। [@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]
[@ कछुआ से लाए घर में ढेर सारी सुख और समृद्धि]
[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]