गोदरेज ने नए एसी पोर्टफोलियो के साथ कमर्शियल सेगमेंट में रखा कदम, त्योहारी सीजन में ग्रोथ का लक्ष्य
Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2025 | 
मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के अप्लायंसेस बिज़नेस ने बड़े घरों और कमर्शियल जगहों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने एसी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने वन-वे और फोर-वे कैसेट एसी, टॉवर एसी और टर्बो कूल स्प्लिट एसी सहित कई नए मॉडल लॉन्च किए हैं, जिनमें सबसे खास 3 टन का टर्बो कूल स्प्लिट एसी है, जिसमें इंडस्ट्री का सबसे चौड़ा इनडोर यूनिट लगा है।
यह नया पोर्टफोलियो AI-पावर्ड तकनीक से लैस है, जो एंबिएंट हीट और यूज़र प्रॉक्सिमिटी के आधार पर इंटेलिजेंट कूलिंग देता है। ये एसी 52°C तक के भीषण तापमान में भी बेहतरीन कूलिंग देने में सक्षम हैं और IoT फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे इन्हें ऐप के जरिए कहीं से भी नियंत्रित किया जा सकता है।
लॉन्च के मौके पर, कमल नंदी, जो गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायंसेस बिज़नेस के हेड हैं, ने कहा, "बढ़ते तापमान को देखते हुए कमर्शियल जगहों में एसी ज़रूरी हो गए हैं। हमारा नया पोर्टफोलियो AI-पावर्ड टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को ज्यादा लाभ देता है। हमें उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में हम अपनी एसी सेल में 40% से ज्यादा की ग्रोथ हासिल करेंगे।"
सब्यसाची गुप्ता, प्रोडक्ट ग्रुप हेड - एयर कंडीशनर, ने बताया कि कमर्शियल एसी का बाजार 14-15% की दर से बढ़ रहा है और प्रीमियम ग्राहक अब अपने घरों में भी कैसेट और टॉवर एसी को पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका नया 3 टन का टर्बो कूल मॉडल शक्तिशाली एयर थ्रो देता है, जो बड़े लिविंग रूम और कमर्शियल जगहों दोनों के लिए बेहतर है। नए कमर्शियल एसी की रेंज की एमआरपी ₹70,000 से शुरू होती है और ये पूरे भारत में ऑथराइज़्ड स्टोर और ऑनलाइन उपलब्ध हैं।
[@ झील के पानी में हाथ डालते ही उठने लगी आग की लपटे!]
[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]
[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]