businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोना और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी, कीमतों में आई गिरावट 

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2025 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 good news for gold and silver buyers prices have fallen 777336मुंबई । सोने और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है शुक्रवार को सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।  
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 695 रुपए कम होकर 1,31,779 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,32,474 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। 
22 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 1,20,710 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,21,346 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 18 कैरेट सोने का दाम कम होकर 98,834 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 99,356 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। 
सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी का दाम 1,053 रुपए कम होकर 2,00,067 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 2,01,120 रुपए प्रति किलो थी। 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार हुआ है। सोने के 05 फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.50 प्रतिशत कम होकर 1,33,851 रुपए हो गया है। वहीं, चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.47 प्रतिशत बढ़कर 2,04,530 रुपए हो गया है। 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार हुआ है। खबर लिखे जाने तक, कॉमेक्स पर सोना की कीमत 0.05 प्रतिशत कम होकर 4,360 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 1.17 प्रतिशत बढ़कर 66 डॉलर प्रति औंस हो गई है।  
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सत्र के दौरान सोने ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया। इसकी एक वजह डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती थी। बाजार का फोकस आने वाले समय में अमेरिका में घरों की बिक्री के आंकड़े और अन्य आर्थिक आंकड़ों पर होगा। आने वाले समय में सोना 1,31,500 रुपए से लेकर 1,34,000 रुपए की रेंज में रह सकता है। 
--आईएएनएस
 

[@ Pics: एलियंस से संबंध, 13 बच्चों को दिया जन्म]


[@ खुलासा! गुप्त यूएफओ में दर्ज है ब्रिटेन में आए थे एलियन]


[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]