businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गुजरात: भारत का नया ऑटोमोटिव हब, इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ज़ोर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 gujarat india new automotive hub focus on production of electric vehicles 746095गांधीनगर। गुजरात भारत के प्रमुख ऑटोमोटिव हब के रूप में तेजी से उभर रहा है, और अब यह इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के उत्पादन का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। 7.5 लाख यूनिट प्रति वर्ष की उत्पादन क्षमता वाले सुजुकी मोटर्स के गुजरात प्लांट ने इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बना दिया है। 
गुजरात की सफलता का श्रेय इसके मजबूत बुनियादी ढांचे, निवेश-अनुकूल नीतियों और रणनीतिक भौगोलिक स्थिति को दिया जाता है। सुजुकी मोटर्स ने 2014 में राज्य में अपना मेगा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे, और इसके बाद से कंपनी ने लगातार निवेश किया है, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। 
इलेक्ट्रिक वाहनों में बड़ा निवेशः भविष्य की जरूरतों को देखते हुए, सुजुकी मोटर्स ने गुजरात में 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करके अपनी चौथी प्रोडक्शन लाइन स्थापित करने की घोषणा की है। यह निवेश मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन को बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके अलावा, सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने 7,300 करोड़ रुपये के बैटरी प्लांट और 3,100 करोड़ रुपये की ईवी निर्माण सुविधा की स्थापना की भी घोषणा की है। ये पहलें गुजरात को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी। 
निर्यात और आर्थिक वृद्धिः गुजरात की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति और मजबूत पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ने इसे वैश्विक ऑटोमोबाइल निर्यात का एक प्रमुख केंद्र बना दिया है। 2024 में, राज्य ने 3,459 करोड़ रुपये के ऑटो निर्यात में योगदान दिया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, जापान, यूएई और चिली जैसे देश शामिल हैं। 
राज्य के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में निवेश लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 में यह निवेश 29,700 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले पांच वर्षों में 16.4% की मजबूत वार्षिक वृद्धि (CAGR) को दर्शाता है। राज्य का मांडल-बेचराजी स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (SIR) अब एक प्रमुख ऑटो-औद्योगिक केंद्र बन चुका है। 
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस (VGRC) जैसे मंचों के माध्यम से, राज्य न केवल ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नए निवेश आकर्षित कर रहा है, बल्कि अपनी गतिशील औद्योगिक विकास यात्रा को भी एक नए शिखर तक पहुंचा रहा है।

[@ एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]