मुंबई। एचडीएफसी के शेयरों ने शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया। इससे उसका बाजार पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया। बीएसई (बांबे स्टॉक एक्सचेंज) पर इसके शेयरों ने 2,808.75 रुपये का नया स्तर छुआ। दोपहर 1.10 बजे के आसपास, एचडीएफसी के शेयर 2,798 रुपये पर थे, जो पिछले सत्र के मुकाबले 39.35 रुपये या 1.43 प्रतिशत अधिक था। इसका बाजार पूंजीकरण 5.03 लाख करोड़ रुपये था।[@ अक्षय ने ट्विंकल को दिए प्याज वाले झुमके]
[@ गर्भावस्था के दौरान उल्टी, तो अपनाएं ये 5 उपाय]
[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]