businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो ने उतारा ₹1 लाख की रेंज में Xtreme 125R का नया अवतार, क्या है खास?

Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero launches a new version of xtreme 125r in the range of ₹ 1 lakh what is special 746487मुंबई। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक हीरो एक्सट्रीम 125R का एक नया सिंगल-सीट वैरिएंट लॉन्च किया है। यह नया मॉडल दिल्ली में ₹1 लाख की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है, जो इसे टॉप-एंड स्प्लिट-सीट ABS वैरिएंट से ₹2,000 सस्ता बनाता है। इस कदम के साथ, हीरो ने 1 लाख रुपये के बजट में ग्राहकों को एक और आकर्षक विकल्प दे दिया है। 
डिजाइन और कीमत में अंतरः इस नए वैरिएंट का मुख्य बदलाव इसकी सिंगल-सीट डिजाइन है, जो राइडर और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए अधिक आरामदायक है। हालांकि, यह स्प्लिट-सीट मॉडल की तुलना में थोड़ी कम स्पोर्टी दिखती है। कीमत के मामले में, यह नया मॉडल मौजूदा स्प्लिट-सीट IBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) वैरिएंट से थोड़ा महंगा है, लेकिन ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वाले टॉप मॉडल से सस्ता है। 
इंजन और परफॉर्मेंसः इंजन के मोर्चे पर, इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 124.7cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है, जो 8,250 rpm पर 11.4 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन शहर और हाईवे दोनों पर संतुलित प्रदर्शन देने में सक्षम है। 
फीचर्स और मुकाबलाः सिंगल-सीट वैरिएंट में भी सिंगल-चैनल ABS, LED हेडलाइट्स, और एक स्पोर्टी टैंक डिजाइन जैसे प्रमुख फीचर्स बरकरार रखे गए हैं। यह बाइक सीधे तौर पर TVS Raider 125, Honda CB 125 Hornet और Bajaj Pulsar N125 जैसी लोकप्रिय बाइक्स को टक्कर देगी। यह नया वैरिएंट उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो दैनिक आवागमन के लिए एक स्टाइलिश, सुरक्षित और आरामदायक 125cc बाइक की तलाश में हैं।

[@ शिमला मिर्च के सेहतभरे लाभ]


[@ क्या आप जानते है खांसी का इलाज है चॉकलेट!]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]