businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हीरो मोटोकॉर्प की जुलाई में बंपर बिक्री: 21 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ Vida इलेक्ट्रिक ने बनाया रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Aug 02, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 hero motocorp bumper sales in july vida electric sets record with 21 percent growth 741344नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में शानदार बिक्री के आंकड़े दर्ज किए हैं। कंपनी ने इस महीने कुल 4,49,755 यूनिट्स की डिलीवरी की, जो पिछले साल की समान अवधि (जुलाई 2024 में 3,70,274 यूनिट्स) की तुलना में 21% की प्रभावशाली सालाना वृद्धि है। यह मजबूत प्रदर्शन कंपनी के पारंपरिक मोटरसाइकिल, स्कूटर और इलेक्ट्रिक वाहनों—तीनों सेगमेंट में बढ़ती मांग का परिणाम है। 
मोटरसाइकिल और स्कूटर सेगमेंट में दमदार प्रदर्शन हीरो मोटोकॉर्प की पारंपरिक मोटरसाइकिल रेंज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। विशेष रूप से, नई लॉन्च हुई HF Deluxe Pro ने एंट्री-लेवल ग्राहकों को खूब आकर्षित किया है। बेहतर स्टाइलिंग, उन्नत फीचर्स और ज्यादा माइलेज जैसी खूबियों ने इस बाइक को ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में लोकप्रिय बनाया। 
स्कूटर सेगमेंट में Destini 125 और Xoom 125 की मांग भी मजबूत बनी रही, जिससे इस श्रेणी में कंपनी की पकड़ और मजबूत हुई है। जुलाई 2025 में, मोटरसाइकिलों की 4,00,615 यूनिट्स और स्कूटरों की 49,140 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो जुलाई 2024 के आंकड़ों से क्रमशः 60,000 और 19,000 यूनिट्स से अधिक है। Vida ब्रांड का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन हीरो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी यूनिट, Vida, ने जुलाई में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। 
कंपनी ने 11,226 इलेक्ट्रिक यूनिट्स की डिलीवरी की और 10,489 वाहन पंजीकरण (Vahan registrations) दर्ज किए। इस सफलता के साथ, इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में Vida की हिस्सेदारी दोगुनी होकर 10.2% तक पहुंच गई है, जो ग्राहकों में इसके प्रति बढ़ते भरोसे का संकेत है। हाल ही में लॉन्च किए गए Vida VX2 को, जिसे "बदलते भारत का स्कूटर" टैगलाइन के साथ पेश किया गया है, को बाजार से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इसका बैटरी-एज़-अ-सर्विस (BaaS) मॉडल नवाचार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। निर्यात में भी मजबूत उछाल घरेलू बाजार के साथ-साथ, हीरो का वैश्विक कारोबार भी जुलाई में मजबूती के साथ आगे बढ़ा। 
कंपनी ने 37,358 यूनिट्स का निर्यात किया, जो पिछले साल के 22,739 यूनिट्स की तुलना में 64% से अधिक की वृद्धि है। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी भारतीय दोपहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। कंपनी को उम्मीद है कि आगामी त्योहारी सीज़न में यह गति और तेज होगी। जुलाई का यह मजबूत प्रदर्शन हीरो मोटोकॉर्प के लिए एक सकारात्मक संकेत है और यह दर्शाता है कि कंपनी न केवल पारंपरिक सेगमेंट में, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है।

[@ इन बातों का रखें ध्यान, भरे रहेंगे धन के भंडार]


[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]