businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुलाई में होंडा ने मारी बाजी: 20% की ग्रोथ के साथ बेचे 5.15 लाख से ज्यादा दोपहिया वाहन

Source : business.khaskhabar.com | Aug 04, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 honda wins in july sold more than 515 lakh two wheelers with a growth of 20 percent 741703नई दिल्ली। भारत में दोपहिया वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जुलाई 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5.15 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। यह जून 2025 की तुलना में 20% की मासिक वृद्धि है, जो कंपनी की घरेलू और वैश्विक बाजार दोनों में मजबूत पकड़ को दर्शाती है। 

बिक्री में रिकॉर्ड बढ़ोतरीः 
जुलाई 2025 में, एचएमएसआई ने कुल 5,15,378 दोपहिया वाहन बेचे। इसमें से 4,66,331 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गईं और 49,047 यूनिट्स का निर्यात किया गया। इस शानदार वृद्धि ने कंपनी के अप्रैल से जुलाई 2025 तक की कुल बिक्री को 18,88,242 यूनिट्स तक पहुंचा दिया है। 

नए लॉन्च और सामाजिक पहलः 
अपनी 25वीं वर्षगांठ का जश्न मनाते हुए, होंडा ने दो नई मोटरसाइकिलें लॉन्च की हैं - Honda CB125 Hornet और Honda Shine 100 DX। CB125 Hornet को युवा शहरी ग्राहकों के लिए आकर्षक स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश किया गया है, जबकि Shine 100 DX बजट सेगमेंट के ग्राहकों के लिए एक किफायती विकल्प है। इन दोनों बाइकों की बुकिंग शुरू हो चुकी है, और त्योहारों के सीजन में इनकी बिक्री में और भी तेजी आने की उम्मीद है। 
बिक्री के अलावा, होंडा ने सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में भी अपनी सक्रियता बढ़ाई है। कंपनी ने जुलाई में 13 शहरों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए और मिजोरम और सिक्किम में 'प्रोजेक्ट बुनियाद' का विस्तार किया, जिसका उद्देश्य युवाओं के कौशल विकास और डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देना है।

[@ बिना मेकअप चूहे जैसी दिखती है यह अभिनेत्री]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]