businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

GST 2.0 का असर: हुंडई ने गाड़ियों के दाम 2.4 लाख रुपए तक कम किए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 impact of gst 20 hyundai reduces car prices by up to rs 24 lakh 751023नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी 2.0 सुधारों का सीधा लाभ अब ग्राहकों तक पहुँचने लगा है। ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इन टैक्स कटौती का फायदा ग्राहकों को देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में 2.4 लाख रुपए तक की कमी का ऐलान किया है। 
नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। सरकार ने जीएसटी स्लैब की संख्या को चार से घटाकर दो (5% और 18%) कर दिया है, जिससे कई वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स कम हो गया है। इसी के तहत छोटी कारों और मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दरों को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। 
किस मॉडल पर कितनी कटौती? 
ग्रैंड आई10 निओस: ₹73,808 तक सस्ती। 
आई20 और आई20 एन लाइन: क्रमशः ₹98,053 और ₹1,08,116 तक की कमी। 
ऑरा और वरना: कीमतों में क्रमशः ₹78,465 और ₹60,640 तक की कटौती। 
एसयूवी सेगमेंट: एक्सटर की कीमत ₹89,209 तक, वेन्यू ₹1,19,390 तक और वेन्यू एन लाइन ₹1,23,659 तक कम हुई है। 
लग्जरी एसयूवी: सबसे बड़ी कटौती लग्जरी एसयूवी ट्यूसॉन पर हुई है, जिसकी कीमत में ₹2,40,303 तक की कमी आई है। 
हुंडई से पहले, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा और रेनॉल्ट जैसी कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी कीमतों में कटौती का ऐलान कर चुकी हैं। जीएसटी में यह बदलाव त्योहारी सीजन से ठीक पहले आया है, जिससे गाड़ियों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।

[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ फिल्म का ट्रेलर ही 7 घंटे का तो पूरी फिल्म....]