businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय स्टार्टअप्स ने इस हफ्ते जुटाए 97.45 मिलियन डॉलर 

Source : business.khaskhabar.com | July 20, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 indian startups raised $9745 million this week 737867मुंबई। भारतीय स्टार्टअप्स इस हफ्ते 26 डील्स के जरिए 97.45 मिलियन डॉलर का फंड जुटाने में सफल रहे हैं। इसकी वजह देश के स्टार्टअप्स इकोसिस्टम का मजबूत रहना है।   

इस हफ्ते चार ने ग्रोथ स्टेज में और 16 ने अर्ली-स्टेज में फंड जुटाया है। वहीं, 6 स्टार्टअप्स की ओर से जुटाई गई राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

इस हफ्ते कुल फंडिंग पिछले हफ्ते की तुलना में मामूली रूप से बढ़ी, जिसमें 17 स्टार्टअप्स ने लगभग 95 मिलियन डॉलर जुटाए थे। हालांकि, इस हफ्ते फंडिंग डील्स की संख्या अधिक रही, जो व्यापक निवेशक भागीदारी का संकेत देती है।

डील्स की संख्या के मामले में बेंगलुरु शीर्ष शहर के रूप में उभरा, जहां 11 स्टार्टअप्स को फंडिंग मिली।

इसके बाद मुंबई में छह डील्स हुई, जबकि दिल्ली-एनसीआर, चेन्नई और पुणे ने भी फंडिंग गतिविधि में योगदान दिया।

इस हफ्ते छह डील्स के साथ एआई सबसे आकर्षक सेक्टर रहा, इसके बाद ई-कॉमर्स और हेल्थटेक में क्रमशः चार और तीन डील्स दर्ज की गई।

डीपटेक, फिनटेक और कंज्यूमर टेक जैसे अन्य सेक्टरों में भी निवेशकों की रुचि देखी गई।

सीड-स्टेज फंडिंग ने इस हफ्ते आठ सौदों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं, प्री-सीरीज ए के छह और प्री-सीड के चार राउंड हुए।

सीरीज ए और सीरीज बी डील्स ने स्टार्टअप्स को उनके अगले विकास चरण में आगे बढ़ने में मदद करना जारी रखा है।

पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग लगभग 200 मिलियन डॉलर प्रति सप्ताह रही है, जिसमें लगभग 22 डील्स साप्ताहिक हुई हैं।

इस हफ्ते विकास और अंतिम चरण की फंडिंग 38.3 मिलियन डॉलर रही। टेलीहेल्थ प्लेटफॉर्म ट्रूमेड्स ने पीक एक्सवी पार्टनर्स से अपने मौजूदा सीरीज सी राउंड में 20 मिलियन डॉलर जुटाकर इस सूची में अग्रणी स्थान हासिल किया।

भुगतान कंपनी फी कॉमर्स ने बीनेक्स्ट से 6 मिलियन डॉलर का फंड जुटाकर अपने सीरीज बी राउंड को और आगे बढ़ाया।

बी2बी ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न जेटवर्क ने जेएम फाइनेंशियल से 75 करोड़ रुपए (करीब 8.8 मिलियन डॉलर) की डेट फंडिंग हासिल की, जबकि फूडटेक स्टार्टअप लो! फूड्स ने रेनमैटर के नेतृत्व में अपने सीरीज बी राउंड में 3.5 मिलियन डॉलर जुटाए।

अर्ली-स्टेज में, 16 स्टार्टअप ने लगभग 59.15 मिलियन डॉलर जुटाए। डीपटेक स्टार्टअप क्यूपीआईएआई सबसे बड़ा लाभार्थी रहा, जिसने अवतार वेंचर्स और नेशनल क्वांटम मिशन के संयुक्त नेतृत्व में सीरीज ए राउंड में 32 मिलियन डॉलर जुटाए।

अन्य कंपनियों में स्पीच टेक्नोलॉजी स्टार्टअप, होम डेकोर ब्रांड वारे, एआई वीडियो प्लेटफॉर्म ट्रूपीर, क्विक कॉमर्स फैशन ब्रांड नॉट, स्पेसटेक स्टार्टअप ओमस्पेस और एआई रिसर्च कंपनी जिब्रान शामिल थे।

वनटैबडॉटएआई, फायर एआई, एक्विला क्लाउड्स और वेलनेस ब्रांड कॉसमॉस जैसे कई एआई स्टार्टअप ने भी इस सप्ताह धन जुटाया है, हालांकि उन्होंने राशि का खुलासा नहीं किया है।
--आईएएनएस

[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]


[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]