businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का स्मार्टफोन बाजार जनवरी-जून में 1 प्रतिशत बढ़कर 7 करोड़ यूनिट पर पहुंचा: रिपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 indias smartphone market grew 1 percent to 70 million units in january june report 743696नई दिल्ली। सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन बाजार में साल-दर-साल 0.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इस साल की पहली छमाही में देश में 7 करोड़ यूनिट भेजे गए। 
दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 7.3 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसमें 3.7 करोड़ स्मार्टफोन भारत भेजे गए। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार दो तिमाहियों की गिरावट से उबर गया है, लेकिन उपभोक्ता मांग में कमी और औसत बिक्री मूल्य में वृद्धि के कारण वार्षिक सुधार धीमा पड़ने की संभावना है।
2025 की पहली छमाही में एप्पल का शिपमेंट साल-दर-साल 21.5 प्रतिशत बढ़कर 59 लाख यूनिट हो गया। आईफोन 16, 2025 की पहली छमाही में भारत में सबसे ज़्यादा भेजा जाने वाला मॉडल था, जिसने उस अवधि के दौरान भारत में कुल शिपमेंट का 4 प्रतिशत हिस्सा बनाया।
सुपर-प्रीमियम सेगमेंट (800 डॉलर और उससे ज़्यादा) में भी 15.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसकी हिस्सेदारी 7 प्रतिशत पर स्थिर रही। सैमसंग ने क्रमशः 49 प्रतिशत और 48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एप्पल को पीछे छोड़ दिया। इस सेगमेंट में आईफोन 16, गैलेक्सी एस25/S24 अल्ट्रा/एस25 और आईफोन 16 प्लस प्रमुख मॉडल रहे।
आईडीसी एशिया पैसिफिक के वरिष्ठ शोध विश्लेषक आदित्य रामपाल ने कहा, "2025 की दूसरी तिमाही में सभी मूल्य खंडों में नए मॉडलों की झड़ी लग गई। पुराने मॉडलों की कीमतों में कमी, ऑफलाइन चैनल मार्जिन में वृद्धि और मज़बूत एबव-द-लाइन  मार्केटिंग प्रयासों ने बाज़ार की वृद्धि को बढ़ावा दिया।"
औसत बिक्री मूल्य दूसरी तिमाही वर्ष 2025 में 275 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जो साल-दर-साल 10.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 100 डॉलर से कम कीमत वाले एंट्री-लेवल सेगमेंट में साल-दर-साल 22.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिससे पिछले साल के 14 प्रतिशत की तुलना में 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल हुई। शाओमी अपने बजट रेडमी ए4 और ए5 मॉडल के साथ इस सेगमेंट में शीर्ष पर रहा।
प्रीमियम सेगमेंट (600-800 डॉलर) में 96.4 प्रतिशत की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की गई, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 2 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। इस सेगमेंट में आईफोन 16 और आईफोन 15 की कुल बिक्री में तीन-पांचवें हिस्से की हिस्सेदारी रही।
बड़े बजट (100-200 डॉलर) सेगमेंट में शिपमेंट में साल-दर-साल 1.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इसकी बाजार हिस्सेदारी 44 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत रह गई। इस सेगमेंट में वीवो, ओप्पो और रियलमी का दबदबा है, जिनकी संयुक्त बाजार हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है।
--आईएएनएस 

[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]


[@ एलियंस को ढूंढेगा यह टेलीस्कोप!]


[@ इस एक गाने ने मलाइका को रातों रात बनाया था स्टार, जानते हैं फिगर मेंटेन के राज ...]