बेंगलुरू। वैश्विक सॉफ्टवेयर प्रमुख इंफोसिस ने शुक्रवार को सूचित किया कि वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) का संयुक्त शुद्ध लाभ 4,466 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 4,036 करोड़ रुपये था। बीएसई में विनियामक फाइलिंग में आईटी कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के लिए समेकित राजस्व दो फीसदी वार्षिक रूप से बढ़कर 23,092 करोड़ रुपये हो गया। यह एक साल पहले इसी अवधि के दौरान 22,629 करोड़ रुपये था।[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]
[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]
[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]