businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा का बड़ा ऐलान: E20 फ्यूल पर भी मिलेगी पूरी वारंटी, ग्राहकों को मिली राहत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 12, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 mahindra big announcement full warranty will be available on e20 fuel as well customers get relief 752217जयपुर। भारत सरकार द्वारा 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) के उपयोग को बढ़ावा देने के बाद, वाहनों की वारंटी और परफॉर्मेंस को लेकर ग्राहकों में कई सवाल थे। इन चिंताओं को दूर करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बड़ा और महत्वपूर्ण ऐलान किया है। कंपनी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उसकी गाड़ियों में E20 फ्यूल का उपयोग करने पर भी पूरी वारंटी मान्य रहेगी। यह घोषणा मौजूदा और नए, दोनों तरह के ग्राहकों के लिए एक बड़ी राहत है। 
महिंद्रा ने अपने ग्राहकों और डीलरों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 1 अप्रैल 2025 के बाद बने सभी वाहन विशेष रूप से E20 फ्यूल के लिए कैलिब्रेट किए गए हैं। इसका मतलब है कि इन गाड़ियों के माइलेज या एक्सेलरेशन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं, जो वाहन 1 अप्रैल 2025 से पहले बने हैं, वे भी E20 पर सुरक्षित रूप से चलाए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने यह भी स्वीकार किया कि ड्राइविंग स्टाइल के अनुसार माइलेज या पिकअप में मामूली अंतर हो सकता है। 
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि महिंद्रा ने यह भी भरोसा दिलाया है कि अगर E20 फ्यूल के इस्तेमाल से गाड़ी में कोई समस्या आती है, तो वह वारंटी के दायरे में कवर की जाएगी। यह कदम ग्राहकों के विश्वास को मजबूत करता है और कंपनी की ग्राहक-केंद्रित छवि को दर्शाता है। E20 पेट्रोल में 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल का मिश्रण होता है, जिसका उद्देश्य तेल आयात पर निर्भरता कम करना और पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। हालांकि, कुछ वाहन मालिकों ने E20 से माइलेज में 15-20% तक की कमी और इंजन में जंग लगने की आशंका जताई है। इसके विपरीत, सरकारी परीक्षण एजेंसियों का दावा है कि माइलेज में केवल 1-2% की ही गिरावट आती है। 
महिंद्रा की यह घोषणा इस बहस के बीच ग्राहकों को एक ठोस आश्वासन देती है। यह दिखाता है कि कंपनी सरकार की वैकल्पिक ईंधन की पहलों का समर्थन करती है और साथ ही अपने ग्राहकों की चिंताओं को भी गंभीरता से लेती है। यह कदम न केवल नए खरीदारों को आकर्षित करेगा बल्कि महिंद्रा के मौजूदा ग्राहकों का भरोसा भी बढ़ाएगा।

[@ मंदिर में ना करें ये गलतियां, वरना...]


[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ केसर स्वास्थ्य के लिए कई तरह से लाभकारी]