मुंबई। झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले घरेलू शेयर
बाजार में सोमवार को कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 133.28 अंकों की
गिरावट के साथ 41,548.26 पर खुला, जबकि निफ्टी 36.35 अंकों की गिरावट के
साथ 12,235.45 पर खुला। बंबई स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर
आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.25 बजे 37.06 अंकों की गिरावट के
साथ 41,644.48 पर कारोबार कर रहा था, जबकि शुरुआती कारोबार के दौरान
सेंसेक्स 41,525.85 तक लुढ़का।[@ मुंह की स्वच्छता जरूरी वरना नतीजे घातक... ]
[@ शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल]
[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]