businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी की नई SUV लॉन्च, क्रेटा और सेल्टोस को देगी कड़ी टक्कर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 maruti suzuki launches new suv will give tough competition to creta and seltos 749678नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आज अपनी नई एसयूवी लॉन्च कर दी है। लंबे समय से इस कार का इंतजार किया जा रहा था, और अब यह सीधे भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी लोकप्रिय एसयूवी को कड़ी टक्कर देगी। 
लॉन्च के दौरान यह साफ हो गया है कि इस नई कार का नाम ‘मारुति सुजुकी विक्टोरिस या ‘मारुति सुजुकी एस्कुडो’ होगा। इस नई एसयूवी को कंपनी के पोर्टफोलियो में ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा के बीच रखा जाएगा। इन दोनों मॉडलों ने पहले से ही शानदार सफलता हासिल की है और उम्मीद की जा रही है कि नया मॉडल मारुति सुजुकी की एसयूवी लाइन-अप को और मजबूत करेगा। यह कार मारुति की एरीना डीलरशिप के माध्यम से बेची जाएगी, जिससे यह बड़े पैमाने पर ग्राहकों तक आसानी से पहुँच सकेगी। 
यह नई एसयूवी कंपनी के ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। लीक हुए स्पाई शॉट्स और टीज़र से पता चला है कि इसका डिज़ाइन ग्रैंड विटारा से प्रेरित होगा, लेकिन इसमें कुछ खास बदलाव देखने को मिलेंगे। इसकी बॉडी क्लैडिंग कम होगी और यह ज्यादा एयरोडायनामिक लगेगी। इसमें दो-रो सीटिंग, नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स और स्लीक एलईडी लाइट्स मिलेंगी, जो इसे अपनी बड़ी बहन ग्रैंड विटारा से अलग और अधिक प्रीमियम लुक देगी। 
माना जा रहा है कि इस कार में ग्रैंड विटारा से ज्यादा फीचर्स दिए जाएंगे और इसकी कीमत भी किफायती रखी जाएगी, ताकि उन ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके जो स्टाइलिश, फीचर-लोडेड और बजट-फ्रेंडली एसयूवी की तलाश में हैं।

[@ ये"सुपर फूड्स"सर्दियों की समस्याएं रखें दूर]


[@ पति ने संबंध बनाने से किया इंकार तो पत्नी ये क्या कर बैठी...]


[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]