businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन में छप रहे नेपाल के बैंक नोट

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 nepal prints banknotes in china 172722काठमांडू। नेपाल के 1,000 रुपये के नोटों की छपाई चीन में हुई है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नेपाल को 2.4 करोड़ 1,000 रुपये के नोट मिले हैं, जिसे चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्प ने छापा है।

नेपाल राष्ट्र बैंक के कार्यकारी निदेशक भुबन कादेल ने कहा कि चीन में छपाई की लागत कम है।

कादेल ने सिन्हुआ से कहा, ‘‘नोटों की गुणवत्ता वैसी ही है, जैसी अन्य देशों में छपकर आती थी, लेकिन लागत आधे से भी कम हो गई है।’’

साल 2015 के भूकंप पीडि़तों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए समय पर नोट मिलना केंद्रीय बैंक के लिए जरूरी था।

एनआरबी 1,000 रुपये के सभी नोटों की डिलीवरी तीन बार में लेगी। पहली डिलीवरी के तहत 8.4 करोड़ नोट नेपाल को मिल चुके हैं।

चीनी कंपनी को बीते साल अगस्त में नेपाल के 1,000 रुपये के नोट छापने का टेंडर मिला था। यह कंपनी नेपाल के 100 रुपये के नोटों की भी छपाई कर चुकी है।

इससे पहले नेपाल के नोट इंडोनेशिया, फ्रांस तथा ऑस्टे्रलिया की कंपनियां छापती थीं।
(आईएएनएस)

[@ उप्र चुनाव: अखिलेश सरकार ने मुस्लिमों से की वादाखिलाफी- असदुद्दीन ओवैसी]


[@ न करे ये लापरवाही, नहीं तो फट सकता है सिलेंडर ]


[@ दहेज में मिलेंगे 1200 करोड, फिर भी शादी से डर रहे लडके!]