businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नई Hero Glamour में मिलेगा कार जैसा क्रूज़ कंट्रोल, लॉन्च से पहले हलचल तेज

Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 new hero glamour will have car like cruise control excitement increases before launch 744022नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक Hero Glamour को एक बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में इसका आधिकारिक टीज़र जारी किया है, जिससे बाइक के लॉन्च से पहले ही बाजार में हलचल तेज हो गई है। 
नई ग्लैमर का सबसे बड़ा आकर्षण 'क्रूज़ कंट्रोल' फीचर है, जो आमतौर पर कारों या महंगी बाइक्स में मिलता है। यह फीचर कम्यूटर बाइक सेगमेंट में पहली बार पेश किया जा रहा है, जिससे यह अपने सेगमेंट में एक नई पहचान बनाएगी। वायरल हुई तस्वीरें हाल ही में इस नई बाइक को टेस्टिंग के दौरान सड़कों पर देखा गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 
इन तस्वीरों से पता चला है कि हैंडल पर दाईं ओर इग्निशन बटन के नीचे क्रूज़ कंट्रोल के लिए एक अलग टॉगल स्विच दिया गया है। बाईं ओर का स्विचगियर भी नए डिज़ाइन में है, जिसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल को नियंत्रित करने के लिए नेविगेशन बटन हैं। राइडिंग होगी और भी आरामदायक क्रूज़ कंट्रोल फीचर की मदद से राइडर लंबी हाईवे राइड्स के दौरान बिना लगातार थ्रॉटल घुमाए एक तय रफ्तार पर चल सकता है, जिससे थकान काफी कम हो जाती है।
इसके अलावा, बाइक में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स, सिंगल पीस सीट और मजबूत रियर ग्रैब रेल जैसे भरोसेमंद फीचर्स भी मौजूद हैं। हीरो की यह पहल न सिर्फ तकनीकी रूप से महत्वपूर्ण है, बल्कि भारतीय कम्यूटर बाइक बाजार में एक नए ट्रेंड की शुरुआत भी कर सकती है। अब देखना यह है कि यह नई ग्लैमर अपने सेगमेंट में ग्राहकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है।

[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]


[@ ताबूत के अंदर मिले 3,000 साल पुराने फिंगरप्रिंट]


[@ इस एक्ट्रेस ने माना, खाना बनाने से दूर होता है तनाव]