businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

निसान मैग्नाइट का नया कुरो एडिशन: ऑल-ब्लैक लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ कीमत ₹8.30 लाख से शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Aug 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 nissan magnite new kuro edition all black look premium features price starts at 830 lakh 742646नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया ने भारत में अपनी लोकप्रिय SUV मैग्नाइट का एक खास 'कुरो एडिशन' लॉन्च किया है। 'कुरो' जापानी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ 'काला' होता है। इसी नाम के अनुरूप, इस मॉडल को पूरी तरह से ऑल-ब्लैक थीम के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे बेहद आकर्षक और प्रीमियम लुक देता है। इस स्पेशल एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹8.30 लाख रखी गई है। 
मैग्नाइट 'कुरो' एडिशन उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो एक स्टाइलिश और डार्क थीम वाली SUV चाहते हैं। इसके बाहरी हिस्से में पियानो ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ब्लैक स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील्स पर भी 'कुरो' ब्रांडिंग है। LED हेडलैंप्स और लाइटसेबर टर्न इंडिकेटर्स इसके प्रभावशाली लुक को और बढ़ाते हैं। इंटीरियर में भी ऑल-ब्लैक थीम जारी है। 
मिडनाइट थीम डैशबोर्ड, पियानो ब्लैक एक्सेंट और सेबल ब्लैक वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स के साथ इसका केबिन काफी प्रीमियम लगता है। 5-इंच की एडवांस्ड ड्राइवर डिस्प्ले, वॉक-अवे लॉक और अप्रोच अनलॉक जैसी सुविधाएं इसे और भी खास बनाती हैं। सुरक्षा के लिए इसमें स्टील्थ डैश कैम एक्सेसरी भी दी गई है। 
यह एडिशन दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है: 

1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1.0 लीटर HRA0 टर्बो पेट्रोल इंजन 

ग्राहक इसे चार वेरिएंट में चुन सकते हैं। मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 1.0 लीटर पेट्रोल वर्जन की कीमत ₹8,30,500 है, जबकि EZ-शिफ्ट गियरबॉक्स वर्जन ₹8,85,500 में उपलब्ध है। 
टर्बो इंजन के साथ मैनुअल वर्जन की कीमत ₹9,71,500 और CVT ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत ₹10,86,500 है। यह नया एडिशन मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और टाटा नेक्सन जैसी कॉम्पैक्ट SUVs को कड़ी टक्कर देगा। अपने यूनिक डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और आकर्षक कीमत के कारण यह बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम है।

[@ यहां "पवित्र" लडकियों को मिलती है स्कॉलरशिप]


[@ झूठ बोलने से नहीं मिलेगा इन कार्यो का फल]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]