businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

OnePlus ने स्वतंत्रता दिवस सेल का किया ऐलान, स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स तक पर बंपर छूट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2025 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 oneplus announces independence day sale bumper discounts on smartphones and gadgets 743009जयपुर। स्मार्टफोन और गैजेट्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी OnePlus ने अपने ग्राहकों के लिए 'स्वतंत्रता दिवस सेल' की शुरुआत की है। यह सेल 17 अगस्त तक चलेगी, जिसमें कंपनी अपने पूरे प्रोडक्ट इकोसिस्टम पर शानदार ऑफर दे रही है। इस सेल में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Nord CE5, OnePlus Nord 5, OnePlus 13R जैसे स्मार्टफोन और OnePlus Pad 2, OnePlus Pad Go जैसे टैबलेट पर खास छूट मिल रही है। 
टैबलेट्स पर विशेष ऑफर: इस सेल की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक नए OnePlus Pad Lite की ओपन सेल की शुरुआत है, जिसे ग्राहक केवल 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस टैबलेट पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है। इसके अलावा, लोकप्रिय OnePlus Pad 2 और OnePlus Pad Go पर 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 
फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर छूट: 
OnePlus 13: इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर 7,000 रुपये की अस्थायी प्राइस ड्रॉप मिल रही है। साथ ही, 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई और 11 महीने का पेपर फाइनेंस विकल्प भी है। 
OnePlus 13R: 17 अगस्त तक इस फोन के 16+512 जीबी वेरिएंट पर 5,000 रुपये और 12+256 जीबी वेरिएंट पर 3,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके बाद 31 अगस्त तक 16+512 जीबी वेरिएंट पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट जारी रहेगा। इसके साथ ही 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी उपलब्ध है। 
OnePlus 13s: इस मॉडल पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट और 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर है। 
मिड-रेंज सेगमेंट: नए लॉन्च हुए OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5 पर 2,250 रुपये का बैंक डिस्काउंट और 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प दिया गया है। 
ऑडियो प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर: सेल के दौरान OnePlus Buds 4 पर 500 रुपये और OnePlus Bullets Wireless Z3 पर 150 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, OnePlus Buds Pro 3 पर 2,000 रुपये का प्राइस ड्रॉप और 1,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट है। ये सभी ऑफर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon.in, Flipkart, Myntra और Croma, Reliance Digital जैसे ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।

[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ ब्यूटी टिप्स:लगे अपनी उम्र से 5 साल कम ]