OnePlus ने लॉन्च किए Nord Buds 3r: दमदार बैटरी और बेहतरीन साउंड वाले इयरबड्स
Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2025 | 

जयपुर। ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड OnePlus ने अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस इयरबड्स OnePlus Nord Buds 3r को लॉन्च कर दिया है। ये इयरबड्स 1,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं और इनमें शानदार बैटरी लाइफ, बेहतरीन साउंड क्वालिटी और कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो एंट्री-लेवल TWS सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क स्थापित करते हैं।
एक हफ्ते से ज्यादा चलने वाली बैटरीः
Nord Buds 3r की सबसे बड़ी खासियत इसकी दमदार बैटरी है। कंपनी का दावा है कि ये इयरबड्स एक बार फुल चार्ज होने पर कुल 54 घंटे का प्लेटाइम देते हैं, जो OnePlus की TWS लाइनअप में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ है। इसका मतलब है कि आप इन्हें पूरे एक हफ्ते तक बिना किसी चिंता के इस्तेमाल कर सकते हैं, चाहे वह लंबी यात्रा हो, डेली कम्यूट हो, मूवी देखना हो या ऑनलाइन मीटिंग्स।
इसकी बैटरी को TÜV Rheinland से भी प्रमाणित किया गया है, जो 1,000 चार्जिंग साइकिल के बाद भी इसकी परफॉर्मेंस को बनाए रखने का भरोसा देता है। इसके अलावा, इयरबड्स में IP55 रेटिंग दी गई है, जो इन्हें धूल और पानी से सुरक्षित रखती है, जिससे आप इन्हें वर्कआउट या बारिश में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
शानदार साउंड और स्मार्ट फीचर्सः
Nord Buds 3r में 12.4mm के टाइटेनियम-कोटेड डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो दमदार बेस और क्लियर साउंड देते हैं। गेमिंग के लिए इसमें 47ms की लो लेटेंसी है, जो लैग-फ्री अनुभव सुनिश्चित करती है। Sound Master EQ के साथ आप अपनी पसंद के अनुसार साउंड को एडजस्ट कर सकते हैं।
इसमें AI कॉल नॉइज़ कैंसलेशन के लिए 2-माइक टेक्नोलॉजी भी है, जो शोरगुल वाले माहौल में भी आपकी आवाज को साफ रखती है। इसके अलावा, डुअल-डिवाइस कनेक्शन, गूगल फास्ट पेयर, और वॉइस असिस्टेंट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी इसमें शामिल हैं।
Nord Buds 3r में कुछ एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे AI ट्रांसलेशन, टैप 2 टेक (फोटो क्लिक करने के लिए), और फाइंड माय इयरबड्स। यह TWS इयरबड्स ऑरा ब्लू और ऐश ब्लैक रंगों में 1,799 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होंगे और इनकी बिक्री 8 सितंबर, 2025 से शुरू होगी।
[@ मां-बाप का गाना सुन कोमा से जागी 4साल की बच्ची ]
[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]
[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]