businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

किसान ने प्याज की फसल जलाई

Source : business.khaskhabar.com | Feb 15, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 onion prices fall farmer burn crop 173008नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक किसान ने हताशा के चलते खेत में अपनी प्याज की फसल को आग लगा दी। योला तहसील में नागरसुल के निवासी कृष्णा डोंगरे ने कहा कि कीमतें धराशायी होने की वजह से कल उसने अपने ढाई एकड खेत में प्याज की फसल जला दी। डोंगरे ने कहा, मैंने मेरे खेत में इस फसल पर तीन लाख रपये खर्च किए हैं, लेकिन व्यापारियों ने नीलामी में प्याज खरीदना बंद कर दिया है। किसान इस जिले में बेहतर मूल्य की मांग करते हुए स़डक जाम कर रहे हैं।

नोटबंदी से भी मांग प्रभावित हुई है। यदि आज मैं अपनी फसल बेचता तो मुझे केवल 60,000 रपये मिलते। लासलगांव की कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष जयदत्ता होलकर ने कहा कि पिछले कई दिनों से प्याज की कीमतें गिर रही हैं और किसानों को उनकी उत्पादन लागत तक वसूल नहीं हो पा रही है। कुछ जगहों पर प्याज की कीमतें गिरकर 100-150 रपये प्रति कि्वंटल तक आ गई हैं।

[@ अश्विन की नजर रहेगी इस रिकॉर्ड पर, ये हैं टॉप-10 गेंदबाज]


[@ ऐसे पता चलता है व्यक्ति का आकर्षण]


[@ दिन में खाना खाने के बाद न करें ये काम ]