businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सुरक्षा और बचत का परफेक्ट कॉम्बो: 6 एयरबैग वाली 5 सबसे सस्ती CNG कारें

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 perfect combo of safety and savings 5 cheapest cng cars with 6 airbags 742359नई दिल्ली। भारत में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने CNG कारों की मांग को काफी बढ़ा दिया है। अब ग्राहक ऐसे वाहनों की तलाश में हैं जो न केवल किफायती हों, बल्कि सुरक्षा और माइलेज में भी बेहतर हों। 
बाजार में अब कई ऐसी CNG कारें आ गई हैं, जो कम कीमत में 6 एयरबैग जैसे महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स और शानदार माइलेज का वादा करती हैं। 7.5 लाख रुपये तक के बजट में उपलब्ध ये कारें सुरक्षा और बचत का एक बेहतरीन संतुलन पेश करती हैं। 
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 CNG: 
कीमत: ₹5.90 लाख (एक्स-शोरूम), माइलेज: 33.85 किमी/किलोग्राम, फीचर्स: 6 एयरबैग, 7-इंच टचस्क्रीन, डिजिटल क्लस्टर, ABS, EBD, ESP, कीलेस एंट्री। 
टाटा टियागो CNG: 
कीमत: ₹6 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू, माइलेज: 28.06 किमी/किलोग्राम, फीचर्स: मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 10.25-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, TPMS, 6 एयरबैग। 

मारुति सुजुकी सेलेरियो CNG: 
कीमत: ₹6.89 लाख (एक्स-शोरूम), माइलेज: 34.43 किमी/किलोग्राम (भारत में सबसे ज्यादा), फीचर्स: 6 एयरबैग, SmartPlay टचस्क्रीन, ABS, EBD। 
मारुति सुजुकी वैगन R CNG: 
कीमत: ₹7 लाख (एक्स-शोरूम) के आसपास, माइलेज: 34.05 किमी/किलोग्राम, फीचर्स: 1.0L और 1.2L CNG इंजन, 6 एयरबैग, spacious इंटीरियर। 
टाटा पंच CNG: कीमत: 
₹7.30 लाख (एक्स-शोरूम), माइलेज: 26.99 किमी/किलोग्राम, फीचर्स: सनरूफ, बड़ी टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग, SUV जैसा लुक। 
ये सभी कारें उन खरीदारों के लिए एक आदर्श पैकेज हैं, जो कम बजट में सुरक्षा, बचत और दमदार परफॉर्मेंस की तलाश में हैं। अब 6 एयरबैग जैसे फीचर्स केवल महंगी कारों तक ही सीमित नहीं रहे, जो भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

[@ ये है "भूतिया" जंगल,जान देने आते है लोग]


[@ इस गुफा का चमत्कार सुनकर रह जाएंगे दंग]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]