businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

प्योर ईवी ने कीरतपुर में की एंट्री ; ईवी क्राँति को दी नई रफ्तार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 pure ev entered kiratpur gave new impetus to ev revolution 742216कीरतपुर।भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक, प्योर ईवी ने कीरतपुर में अपने नवीनतम शोरूम का भव्य उद्घाटन किया। यह रणनीतिक विस्तार प्योर की उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह शोरूम वार्ड नंबर लाडपुरा, कोटले वाली मस्जिद के पास, कीरतपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश में स्थित है, जहाँ ईप्लूटो 7जी मैक्स और ईट्रिस्ट एक्स जैसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की संपूर्ण रेंज प्रदर्शित की जाएगी। 
प्योर ईवी की यह पहल कीरतपुर के लोगों को एक बेहतर, पर्यावरण के अनुकूल और अत्याधुनिक राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए है। अत्याधुनिक स्कूटर्स और मोटरसाइकल्स के साथ, इस नए शोरूम में प्योरपॉवर- हमारी ऊर्जा भंडारण उत्पाद श्रृंखला भी प्रदर्शित की जाएगी, जो घरों और व्यवसायों को स्वच्छ और भरोसेमंद ऊर्जा समाधान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई है। 
यह शोरूम लॉन्च प्योर ईवी की तेज विस्तार रणनीति का प्रतीक है, जिसका उद्देश्य भारत में अपनी पहुँच को तेजी से बढ़ाना और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को आम जनता के लिए सुलभ बनाना है। स्वदेशी अनुसंधान और निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, प्योर ईवी निरंतर नवाचार कर रहा है और ग्राहकों को सस्टेनेबल विकल्प अपनाने के लिए सशक्त बना रहा है। 
यह विस्तार प्योर की उस व्यापक योजना का हिस्सा है, जिसके तहत अगले 30 महीनों में 250 नए डीलरशिप्स खोले जाएँगे, जिससे इसका राष्ट्रीय नेटवर्क 320 से अधिक आउटलेट्स तक विस्तारित होगा। यह विकास लंबी दूरी के ईवी की बढ़ती माँग, अनुकूल सरकारी नीतियों और संस्थागत व बी2बी क्षेत्र में बढ़ती स्वीकृति से प्रेरित है। कीरतपुर में इस नए शोरूम की शुरुआत के साथ, प्योर ईवी भारत को स्वच्छ गतिशीलता और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]