नई दिल्ली। भारतीय रेल को कुल सामानों की ढुलाई से लॉकडाउन के दौरान 19.77 करोड़ की कमाई हुई। इस दौरान रेलवे ने 54,292 टन समान का लदान किया। इसके लिए 2 हजार से अधिक मालवाहक ट्रेनों को चलाया गया। रेलवे के मुताबिक, 5 मई तक 2,067 ट्रेने चलाई गईं, जिनमें से 1988 ट्रेनों का परिचालन समयबद्ध तरीके से किया गया। जोनल रेल भी मांग के अनुरूप देश के कोने कोने में सामान की उपलब्धता बनाने में लगी रही। जोनल रेल की तरफ से देश के 82 रूटों पर मालवाहक ट्रेनों को चलाया जा रहा है।[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]