businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’, 17 अगस्त तक पाएं 25 प्रतिशत तक की बचत

Source : business.khaskhabar.com | Aug 15, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 reliance digitals digital india sale get up to 25 percent savings till august 17 744732मुंबई। भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर रिलायंस डिजिटल की मशहूर ‘डिजिटल इंडिया सेल’ शुरू हो गई है, जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस सेल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान पर 25% तक बचत कर सकते हैं। इसमें एसबीआई बैंक कार्ड से खरीद पर ₹15,000* तक 10% तुरंत छूट और 15% तक उपहार वाउचर शामिल है। चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 1 फ्री ईएमआई और एक्सेसरीज़ पर यूपीआई से भुगतान करने पर 5% अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।

यह ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल, माय जियो, जियोमार्ट डिजिटल स्टोर्स और www.reliancedigital.in पर उपलब्ध है। खास ऑफर्स में 140 सेमी (55) यूएचडी गूगल टीवी ₹24,990, 108 सेमी (43) एफएचडी टीवी ₹12,990, एप्पल आईफोन 13 ₹39,900 से, मैकबुक एयर ₹49,999 से, एआई ऑल-इन-वन वॉशर ड्रायर ₹49,990 से और ₹8,990 तक का मुफ्त गिफ्ट, डबल डोर/साइड-बाय-साइड फ्रिज पर ₹8,990 तक गिफ्ट और 1.5 टन 3 स्टार एसी ₹19,990 से शुरू शामिल हैं। होम और किचन उपकरणों पर “ज्यादा खरीदें, ज्यादा बचाएं” योजना के तहत 5% से 15% तक की छूट मिलेगी।

रिलायंस डिजिटल के 800 से ज्यादा शहरों में 1,500 से अधिक स्टोर हैं, जहां 300 से ज्यादा ब्रांड्स के 5,000 से अधिक प्रोडक्ट्स और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस उपलब्ध है।

[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ सुनील दत्त के कारण मिला बॉलीवुड को मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर]


[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]