रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2025: गोवा में मचेगी बाइक्स और संगीत की धूम, हिमालयन इलेक्ट्रिक की होगी वापसी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2025 | 
नई दिल्ली। मोटरसाइकिल संस्कृति का दुनिया का सबसे बड़ा उत्सव, रॉयल एनफील्ड मोटोवर्स 2025, इस साल एक बार फिर गोवा के वागाटोर में 21 से 23 नवंबर तक लौटने जा रहा है। यह तीन दिवसीय आयोजन केवल संगीत और कला का ही नहीं, बल्कि मोटरसाइकिलों की गर्जना, रोमांचक राइडिंग और बाइक संस्कृति का भी एक शानदार संगम होगा।
ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए मोटोवर्स में इस बार कई खास आकर्षण होंगे। प्रसिद्ध लंबी दूरी के राइडर निक सैंडर्स और एडवेंचर राइडर वैनेसा रक की मौजूदगी इसे और भी खास बनाएगी। इस आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण, रॉयल एनफील्ड की फ्लाइंग फ्ली और हिमालयन इलेक्ट्रिक (HIM-E) की वापसी होगी, जो भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा, कस्टम बाइक शोकेस और डर्ट-ट्रैक चैंपियनशिप भी आयोजित की जाएगी, जिसमें राइडर्स अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
इस साल, रॉयल एनफील्ड ने राइडर्स के लिए एक नया सामुदायिक क्षेत्र 'मोटोहब' तैयार किया है, जहां फिल्म स्क्रीनिंग, इंटरैक्टिव स्पेस और ग्रुप एक्टिविटीज का अनुभव मिलेगा। 'द आर्ट ऑफ मोटरसाइकिलिंग' भी "सिने-वर्स" थीम के साथ लौट रहा है, जो कला और बाइक के अनूठे संबंध को दर्शाएगा। मोटोवर्स 2025 मोटरसाइकिलों, संगीत और कला के इस अद्भुत मेल के साथ वैश्विक मोटो-संस्कृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनने के लिए तैयार है।
[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]
[@ इस बकरी का स्टंट देख दंग रह जाएंगे आप ]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]