मुंबई। डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 15 पैसे की कमजोरी के साथ 74.06 पर खुलने के बाद 74.15 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था। फेड के फैसले के बाद शेयर बाजारों में आई गिरावट के कारण रुपये में कमजोरी आई है। पिछले सप्ताह रुपया 74.50 के निचले स्तर तक गिरने के बाद संभला था और 73.91 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। उधर, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के फैसले के बाद डॉलर में कमजोरी आने के कारण डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 98.53 पर बना हुआ था। डॉलर इंडेक्स यूरो, पौंड समेत दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक है। डॉलर के मुकाबले यूरो 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 1.1115 पर बना हुआ था।[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]
[@ आप भी जानिए, क्यों तेजी से धडक रहा है परितोष का दिल]
[@ जानें संतुलित आहार की अनजानी बातों के बारे में ]