मुंबई़। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को कोरोना के कहर के चलते फिर कोहराम का आलम था। विदेशी बाजारों से मिले निराशाजनक संकेतों सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी मे भी 292 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। तेल के दाम में आई भारी गिरावट के कारण विदेशी शेयर बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था।[@ यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन ]
[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]
[@ भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली]