businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयरों में लगातार तीसरे दिन तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2017 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 116 points 191723मुंबई। बंबई शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गुरूवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा तथा सेंसेक्स 116 अंक की बढत के साथ बंद हुआ। निफ्टी 9,173.75 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के बीच जीएसटी के मोर्चे पर अच्छी खबरों से बाजार में तेजी आई। निफ्टी 29.95 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त से 9,173.75 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 9,136.35 से 9,183.15 अंक के दायरे में रहा। यह 17 मार्च के बाद निफ्टी का सबसे उंचा स्तर है। उस दिन यह 9,160.05 अंक पर बंद हुआ था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,684.54 अंक के दिन के उच्चस्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली से नीचे आया। इसने 29,521.65 अंक का निचला स्तर भी छुआ। अंत में सेंसेक्स 115.99 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढत के साथ 29,647.42 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 294 अंक चढा था। लोकसभा ने कल जीएसटी से संबंधित चार सहायक विधेयकों को मंजूरी दे दी, जिससे इस नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के एक जुलाई से लागू होने का रास्ता खुल गया है।

[@ दीपिका ने किया विन के साथ रोमांस का खुलासा, क्या होगा रणवीर सिंह का?]


[@ सूरज की किरणें देती हैं चमत्कारी लाभ]


[@ बिगडे काम भी बनने लगेंगे अगर घर में रखें ये 5 चीज]


Headlines