businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट रही शरुआत, पहली तिमाही के नतीजों का इंतजार कर रहा बाजार

Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2025 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty started flat market awaits first quarter results 735289मुंबई । मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों की शुरुआत सपाट रही।  शुरुआती कारोबार में ऑटो और आईटी सेक्टर में बिकवाली देखी गई।
 
सुबह करीब 9.29 बजे, सेंसेक्स 40.96 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,495.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 17.70 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,458.40 पर कारोबार कर रहा था।
शुरुआती कारोबार में निफ्टी बैंक 29.50 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,243.05 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108.40 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,448 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 50.35 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,057.75 पर था।
विश्लेषकों के अनुसार, इन दिनों व्यापार और टैरिफ की खबरें आम होती जा रही हैं और बाजार अर्निंग सीजन की शुरुआत के लिए तैयार है।
पीएल कैपिटल के प्रमुख सलाहकार विक्रम कासट ने कहा, "जेपी मॉर्गन चेज, सिटीग्रुप और वेल्स फार्गो सहित बड़े बैंक अगले मंगलवार से अपनी रिपोर्ट देना शुरू करेंगे। फिलहाल, विश्लेषकों को दूसरी तिमाही में एसएंडपी 500 की कमाई में 5.8 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है।"
विशेषज्ञों का कहना है कि आईटी सेक्टर से उम्मीदें सीमित हैं। हालांकि, मिडकैप आईटी सेक्टर के अच्छे नतीजे और सकारात्मक टिप्पणियां आने की संभावना है।
उन्होंने आगे कहा, "मजबूत बैलेंस शीट और प्रचुर लिक्विडिटी के बावजूद, बैंक लो क्रेडिट ग्रोथ से जूझ रहे हैं। बैंकिंग सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले वे होंगे जो अच्छी क्रेडिट ग्रोथ दर्ज करेंगे। ऑटो सेक्टर में, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आयशर के बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है।"
इस बीच, सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन टॉप गेनर्स रहे। जबकि, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, सन फार्मा, भारती एयरटेल, टीसीएस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर्स रहे।
संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 9 जुलाई को 77 करोड़ रुपए के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी उसी दिन 920 करोड़ रुपए के के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।
एशियाई बाजारों में, हांगकांग, सोल, चीन और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे और केवल जापान लाल निशान में कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डॉव जोंस 217.54 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,458.30 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 37.74 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,263.26 पर और नैस्डैक इंडेक्स 192.87 अंक या 0.94 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,611.34 पर बंद हुआ।


--आईएएनएस

  

[@ फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स रैकेट का धंधा पांव पसारता जा रहा है,फंसी ये 11 एक्ट्रेस]


[@ आज के दिन अमिताभ बच्चन को मिला था दूसरा जन्म]


[@ यहां होती है चमगादडों की पूजा]