सेंसेक्स में 33 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jan 30, 2017 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी
गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 32.90 अंकों की गिरावट के साथ 27,849.56 पर
और निफ्टी 8.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,632.75 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
15.66 अंकों की गिरावट के साथ 27,866.80 पर खुला और 32.90 अंकों या 0.12
फीसदी गिरावट के साथ 27,849.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 27,947.37 के ऊपरी और 27,813.32 के निचले स्तर को छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक
निफ्टी सुबह 5.7 अंकों की गिरावट के साथ 8,635.55 पर खुला और 8.50 अंकों या
0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 8,632.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में
निफ्टी ने 8,662.60 के ऊपरी और 8,617.75 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट देखी गई।
मिडकैप 36.22 अंकों की बढ़त के साथ 13,000.95 पर और स्मॉलकैप 42.27 अंकों
की गिरावट के साथ 13,069.85 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 में से चार सेक्टरों -दूरसंचार (5.87 फीसदी), प्रौद्योगिकी
(0.81 फीसदी), ऊर्जा (0.22 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.16 फीसदी)- में
तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे -वाहन (0.88 फीसदी), बैंकिंग
(0.76 फीसदी), बिजली (0.58 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.48 फीसदी) और
औद्योगिक (0.46 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ ये कैसा मंगेतर! जीजा और दोस्तों के हवाले की पत्नी]
[@ यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...]
[@ सलमान ने बानी को ऐसा क्या कह दिया कि घरवालों को लगी मिर्ची]