मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के कारण मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की रौनक बढ़ गई। सेंसेक्स करीब 300 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ फिर एक नई ऊंचाई पर जा पहुंचा। निफ्टी में भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार चल रहा था। सेंसेक्स सुबह 11.05 बजे पिछले सत्र से 302.44 अंकों यानी 0.74 फीसदी तेजी के साथ 41,241.16 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 41,262.88 पर जा पहुंचा, जोकि एक नई ऊंचाई है। निफ्टी भी 81.20 अंकों यानी 0.67 फीसदी तेजी के साथ 12,135.15 पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान निफ्टी 12,142.15 तक उछला, जोकि निफ्टी के अब तक के रिकॉर्ड स्तर 12,158.80 के करीब है।[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]
[@ दीपिका, आलिया, कैटरीना की फिटनेस ट्रेनर को यह पसंद नहीं]
[@ ये जेट साइकिल उडा देगी आपके होश]