मुंबई। मजबूत विदेशी संकेतों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार लिवाली से शेयर बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 40,380 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा उछला। सुबह 10.14 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 502.36 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 40,374.67 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 148.45 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 11,856.35 पर कारोबार कर रहा था।[@ जेनिफर एनिस्टन नहीं रखती इसमें दिलचस्पी]
[@ व्यापार में सफलता के अचूक उपाय]
[@ शाहरूख ने खोला अपने रोमांटिक होने का यह सबसे बड़ा राज]