बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार सुबह 62.96 अंकों की बढ़त के साथ 28,927.67 पर खुला था।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी गुरुवार को 12.60 अंकों की तेजी के साथ 8,939.50 पर बंद हुआ। यह 29.5 अंकों की बढ़त के साथ 8,956.40 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,982.15 अंकों के ऊपरी और 8,927.55 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।
आईएएनएस
[@ पिता के नाम एक खुली चिट्ठी सुधारेगी पापा की सेहत]
[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]
[@ PICS: रेखा के इस अंदाज को नहीं देखा तो क्या देखा]