मुंबई। क्रिसमस का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार और वायदा
बाजार में कारोबार बंद है। वायदा बाजार में शाम के सत्र में भी शुक्रवार को
कारोबार बंद रहेगा। ईसाई धर्म के संस्थापक ईसा मसीह की जयंती 25 दिसंबर को
पूरी दुनिया में क्रिसमस के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। भारतीय
शेयर बाजार और वायदा बाजार अब नियमित कारोबार के लिए सोमवार को खुलेगा।[@ बाथरूम में ये ले जाना भूल जाते हैं अक्षय कुमार]
[@ अब इसमें हुनर दिखाते हुए नजर आएंगे राजकुमार राव ]
[@ इस अभिनेत्री को पांच बार किया प्रपोज]