businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा कर्व EV पर बंपर छूट : अब 1.90 लाख रुपए तक सस्ती हुई इलेक्ट्रिक SUV, जानिए फीचर्स और रेंज

Source : business.khaskhabar.com | Nov 07, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata curve ev gets bumper discount electric suv now cheaper by up to ₹190 lakh know features and range 765956जयपुर। देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ा धमाका करते हुए अपनी लोकप्रिय ई-एसयूवी Tata Curve EV की कीमतों में 1.90 लाख रुपये तक की भारी कटौती कर दी है। यह ऑफर नवंबर महीने के लिए सीमित समय तक मान्य है। कंपनी ने यह छूट अपने MY2024 और MY2025 मॉडल के सभी वैरिएंट्स पर लागू की है, जिससे खरीदारों को अब इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV को पहले से कहीं ज्यादा किफायती दाम पर खरीदने का मौका मिल रहा है। 
अब कितनी सस्ती हुई टाटा कर्वः टाटा कर्व EV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत अब घटकर 17.49 लाख रुपये रह गई है। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल को खरीदने पर उपभोक्ताओं को 1.90 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा। कर्व EV अपने सेगमेंट में महिंद्रा BE 6 और XE 9 जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देती है। कंपनी का दावा है कि 45 kWh बैटरी पैक के साथ यह SUV 502 किलोमीटर तक की रेंज देती है, जबकि 55 kWh बैटरी पैक वाले मॉडल की रेंज 585 किलोमीटर तक है। 
आकर्षक डिजाइन और दमदार लुकः टाटा कर्व EV का डिजाइन कंपनी की नई इलेक्ट्रिक लाइनअप को और प्रीमियम बनाता है। इसका एक्सटीरियर स्लीक एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स, और कनेक्टेड टेल लैंप्स से सुसज्जित है, जो वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ आते हैं। इसके अलावा स्लोपिंग रूफलाइन, क्लोज्ड ग्रिल, 18-इंच एयरोडायनामिक एलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल्स और शार्क फिन एंटीना इसे और भी स्पोर्टी लुक देते हैं। 
यह SUV 5 मोनोटोन कलर शेड्स में उपलब्ध हैः प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम रेड, एम्पॉवर्ड ऑक्साइड, प्योर ग्रे (जो कर्व EV के लिए यूनिक है) और वर्चुअल सनराइज। इसमें डुअल-टोन फिनिश नहीं दी गई है। SUV के 5 ट्रिम लेवल — स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड और एम्पावर्ड — में लॉन्च की गई है। 
शानदार इंटीरियर और हाई-टेक फीचर्सः इंटीरियर के मामले में टाटा कर्व EV एक फ्यूचरिस्टिक और लग्जरी केबिन प्रदान करती है। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड, वॉयस-असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, और मूड लाइटिंग दी गई है। इंफोटेनमेंट सेक्शन में 12.3-इंच फ्लोटिंग सिनेमैटिक टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। सीटिंग कम्फर्ट के लिए इसमें 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीटें, वेंटिलेटेड सीट्स, और रीक्लाइनिंग रियर सीट फंक्शन मौजूद है। SUV में ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड दिए गए हैं। फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स में Arcade.EV ऐप सूट, V2V (Vehicle to Vehicle) चार्जिंग, और V2L (Vehicle to Load) टेक्नोलॉजी शामिल हैं। 
सुरक्षा के मामले में भी बेमिसालः सुरक्षा के लिहाज से टाटा कर्व EV को अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस्ड SUV बताया जा रहा है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 360-डिग्री कैमरा, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। ADAS पैकेज के तहत इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, और एडवांस्ड व्हीकल अलर्ट सिस्टम (AVAS) शामिल है। यह सिस्टम वाहन के 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने से पहले पैदल चलने वालों को अलर्ट करता है, जिससे सड़क सुरक्षा में मदद मिलती है। 
विशाल बूट स्पेस और बेहतर सुविधाः SUV में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जिसे 973 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है, जबकि फ्रंट ट्रंक में 35 लीटर की अतिरिक्त जगह है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है, जिससे यह असमतल रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है। टाटा कर्व EV अपने सेगमेंट में डिजाइन, टेक्नोलॉजी और सुरक्षा के लिहाज से एक संपूर्ण पैकेज के रूप में उभरी है। अब कीमतों में भारी कटौती के बाद यह SUV उन ग्राहकों के लिए और भी आकर्षक विकल्प बन गई है, जो एक प्रीमियम, हाई-रेंज और फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं। 

[@ सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर]