businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टाटा नेक्सन ईवी पर अगस्त में 50,000 रुपये तक की छूट, लंबी रेंज वाली SUV खरीदने का सुनहरा मौका

Source : business.khaskhabar.com | Aug 11, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tata nexon ev gets discounts up to rs 50000 in august golden opportunity to buy a long range suv 743431मुंबई। टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सन ईवी पर अगस्त 2025 के लिए एक आकर्षक ऑफर पेश किया है। इस महीने इस मॉडल की खरीद पर ग्राहकों को 50,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। यह ऑफर उन खरीदारों के लिए एक शानदार मौका है जो एक सुरक्षित और लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने की सोच रहे हैं। यह डिस्काउंट कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है। 
कंपनी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह ऑफर किस वेरिएंट पर लागू होगा, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क करके पूरी जानकारी लें। यह ऑफर 31 अगस्त 2025 तक वैध है। 
टाटा नेक्सन ईवी: क्यों है इतना लोकप्रिय? 
टाटा नेक्सन ईवी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। इसकी लोकप्रियता का मुख्य कारण इसकी दमदार परफॉरमेंस, लंबी रेंज और अत्याधुनिक फीचर्स हैं। यह एसयूवी दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध है: 
छोटा बैटरी पैक: इसमें 30 kWh की बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 325 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह शहरी इस्तेमाल के लिए बेहतरीन है। 
बड़ा बैटरी पैक: इसमें 40.5 kWh की बैटरी है, जो 465 किलोमीटर तक की प्रभावशाली रेंज प्रदान करती है। यह लंबी यात्राओं के लिए एक आदर्श विकल्प है। परफॉरमेंस की बात करें तो, बड़ा बैटरी पैक 144 bhp की पावर और 215 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 
फीचर्स और सुरक्षाः नेक्सन ईवी का इंटीरियर भी काफी आधुनिक है। इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और सिंगल-पेन सनरूफ जैसी प्रीमियम सुविधाएँ दी गई हैं। सुरक्षा के मामले में भी यह गाड़ी खरी उतरती है। 
इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा और भारत NCAP में मिली 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग शामिल है, जो इसे परिवार के लिए एक बेहद सुरक्षित कार बनाती है। एक्स-शोरूम कीमतें ₹12.49 लाख से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए ₹17.19 लाख तक जाती हैं। अगस्त में मिल रही छूट इसे और भी किफायती बना रही है।

[@ अभिनेत्री की सेल्फी में दिखा भूत!]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!]