businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

टेस्ला का भारत में विस्तार जारी, 11 अगस्त को दिल्ली में खुलेगा दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर

Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2025 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 tesla continues to expand in india second experience center to open in delhi on august 11 742102नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रही है। कंपनी 11 अगस्त को दिल्ली के एरोसिटी में अपना दूसरा रिटेल आउटलेट (टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर) खोलने जा रही है। यह सेंटर वर्ल्डमार्क 3 जैसे पॉश इलाके में स्थित होगा और दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगा, जो भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मिशन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। 
यह नया सेंटर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में 15 जुलाई को लॉन्च हुए पहले शोरूम के बाद खोला जा रहा है। इस सेंटर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और सोशल मीडिया पर इसकी सामने आई तस्वीरों से टेस्ला की प्रीमियम ब्रांडिंग का पता चलता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सेंटर का मासिक किराया लगभग 25 लाख रुपये होगा। फिलहाल, टेस्ला ने भारत में अपनी मॉडल वाई कार लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 
यह मॉडल दो संस्करणों में उपलब्ध है: स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव और लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव। कारों की डिलीवरी पहले मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में शुरू की जाएगी। टेस्ला अपनी गाड़ियां ग्राहकों के घर तक सीधे फ्लैट-बेड ट्रकों के जरिए पहुंचाएगी। 
टेस्ला ने अपनी वेबसाइट को भी अपडेट कर दिया है, जिससे अब ग्राहक भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बुकिंग कर सकते हैं। यह कदम कंपनी की पहुंच को चुनिंदा शहरों तक सीमित नहीं रखेगा। टेस्ला ने मॉडल वाई के साथ फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) फीचर को 6 लाख रुपये के ऐड-ऑन पर सूचीबद्ध किया है, हालांकि यह फीचर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा और बाद में लॉन्च किया जाएगा।

[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]


Headlines